{"_id":"693f07609c4889842d04f0a4","slug":"nine-year-old-girl-dies-during-treatment-auraiya-news-c-211-1-aur1009-136122-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: इलाज के दौरान नौ साल की बालिका की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: इलाज के दौरान नौ साल की बालिका की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
फोटो-46- मानवी का फाइल फोटो। स्रोत परिजन
विज्ञापन
बिधूना। आगरा में उपचार के दौरान नौ साल की बालिका की मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। यहां उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी ज्योति पत्नी महताब सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी वर्ष 2010 में हुई थी। उनके दो बेटियां, एक बेटा है। वह पिछले दो वर्षों से मायके सलेमपुर में रह रही हैं। आठ दिन पहले छोटी बेटी मानवी (9) बाथरूम में फिसलकर गिर गई थी। परिजन उसे इलाज के लिए पहले इटावा के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, वहां आराम न मिलने पर आगरा में निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा था।
शनिवार रात लगभग पौने 11 बजे इलाज के दौरान आगरा में मानवी की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को गांव ले आए। पिता विमलेश कुमार का आरोप है कि उपचार में लापरवाही की गई। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी ज्योति पत्नी महताब सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी वर्ष 2010 में हुई थी। उनके दो बेटियां, एक बेटा है। वह पिछले दो वर्षों से मायके सलेमपुर में रह रही हैं। आठ दिन पहले छोटी बेटी मानवी (9) बाथरूम में फिसलकर गिर गई थी। परिजन उसे इलाज के लिए पहले इटावा के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, वहां आराम न मिलने पर आगरा में निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार रात लगभग पौने 11 बजे इलाज के दौरान आगरा में मानवी की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को गांव ले आए। पिता विमलेश कुमार का आरोप है कि उपचार में लापरवाही की गई। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।