{"_id":"69678d5a4c5a0e256403904b","slug":"banda-farmer-dies-after-falling-into-a-well-while-trying-to-catch-pigeons-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda: कुएं में कबूतर पकड़ने को उतरे बटाईदार किसान की गिरकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda: कुएं में कबूतर पकड़ने को उतरे बटाईदार किसान की गिरकर मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 14 Jan 2026 06:05 PM IST
विज्ञापन
किसान की कुएं में गिरकर मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पुराने कुएं में निवास बनाए कबूतरों को पकड़ने गए बटाईदार की कुएं में गिरकर मौत हो गई। सुबह होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने कुएं में कांटा डालकर शव को बाहर निकाला। उधर, परिजनों ने रात में मारपीट कर कुएं में फेंककर हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
बिसंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी बाबू ने बताया कि उसका बड़ा भाई मइयादीन (54) अमिलिहा गांव में सुरेश का खेत बटाई में लिए था। भाई का कहना है कि मंगलवार की रात एक बजे बटाईदार के आदमी उसे कबूतर पकड़ने के लिए बुलाने आए थे। मइयादीन रात में उनके साथ चला गया था। बुधवार को सुबह उसका शव कुएं के अंदर पड़ा मिला। भाई ने आशंका जताई कि उसके भाई को मारपीट कर कुएं में फेंक दिया है, इससे उसकी मौत हुई है। उधर, पुलिस जांच में आया है कि कुएं में कबूतर पकड़ने का जाल लगा मिला था। रात में कबूतर पकड़ने में वह कुएं में उतरा और फिसलकर कुएं में समा गया। बाबू के मुताबिक, मइयादीन के आठ पुत्रियां हैं। पत्नी चंपा की सात साल पहले मौत हो चुकी है। पांच बेटियों की शादी हो चुकी है। घर में तीन बेटियों अविवाहित हैं। वह बटाई की खेती लेकर किसानी करता था। उसके अलावा कबूतर पकड़ने का भी काम करता था। बिसंडा थाना इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया कबूतर पकड़ने में कुएं में गिरकर मौत हुई है। शव में कोई जाहिरा चोट नहीं मिली है। परिजन जो आशंका जता रहे है, उस पर जांच की जा रही है।
Trending Videos
बिसंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी बाबू ने बताया कि उसका बड़ा भाई मइयादीन (54) अमिलिहा गांव में सुरेश का खेत बटाई में लिए था। भाई का कहना है कि मंगलवार की रात एक बजे बटाईदार के आदमी उसे कबूतर पकड़ने के लिए बुलाने आए थे। मइयादीन रात में उनके साथ चला गया था। बुधवार को सुबह उसका शव कुएं के अंदर पड़ा मिला। भाई ने आशंका जताई कि उसके भाई को मारपीट कर कुएं में फेंक दिया है, इससे उसकी मौत हुई है। उधर, पुलिस जांच में आया है कि कुएं में कबूतर पकड़ने का जाल लगा मिला था। रात में कबूतर पकड़ने में वह कुएं में उतरा और फिसलकर कुएं में समा गया। बाबू के मुताबिक, मइयादीन के आठ पुत्रियां हैं। पत्नी चंपा की सात साल पहले मौत हो चुकी है। पांच बेटियों की शादी हो चुकी है। घर में तीन बेटियों अविवाहित हैं। वह बटाई की खेती लेकर किसानी करता था। उसके अलावा कबूतर पकड़ने का भी काम करता था। बिसंडा थाना इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया कबूतर पकड़ने में कुएं में गिरकर मौत हुई है। शव में कोई जाहिरा चोट नहीं मिली है। परिजन जो आशंका जता रहे है, उस पर जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन