Banda: युवती ने जहर खाकर दी जान, मां ने प्रेम प्रसंग के चलते डांटा था, दुष्कर्म और जबरन शादी का आरोप
Banda News: बिसंडा थाना क्षेत्र में पड़ोस के युवक द्वारा जबरन मांग भरे जाने की बात बताने पर मां की डांट से क्षुब्ध होकर एक युवती ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की मां ने आरोपी युवक पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है।
विस्तार
बांदा जिले में प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर जहर खाकर जान दे दी। मां का आरोप है कि पड़ोस का रिश्ते में भाई लगने वाला युवक उसकी बेटी को जबरन साइकिल में बैठाकर खेत ले गया था। उसने वहां उसकी बेटी की मांग भर दी। शंकर जी के मंदिर में सात फेरे भी ले लिए। जब बेटी वापस आई तो उसने अपनी मां को बताया। इस पर मां युवक के घर उलाहना लेकर पहुंची। उसके बाद मां ने अपनी बेटी को डांट कर कहा कि वह उसके साथ शादी नहीं होने देगी।
तब युवती ने जहर खा लिया। मां ने दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी ने गुरुवार को दोपहर घर में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर के लिए रेफर किया। परिजन कानपुर ले जाने के बजाए उसे बांदा जिला अस्पताल लेकर आ गए।
बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया और सात फेरे भी ले लिए
यहां इलाज के दौरान उसने गुरुवार की देर रात दम तोड़ दिया। युवती की मां का आरोप है कि उसकी बेटी का तीन-चार महीने से पड़ोस के ही रिश्ते में बेटी का भाई लगने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसकी बेटी मंगलवार को अपनी सहेली के साथ कपड़े सिलवाने के लिए बिसंडा गई थी। वहां वह युवक भी पहुंच गया। वह उसकी बेटी को साइकिल में बैठाकर अपने साथ खेत ले गया। वहां शंकर जी के मंदिर में उसने उसकी बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया और सात फेरे भी ले लिए।
मां ने लगाया बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप
उसके बाद उसकी बेटी घर आई, तो उसने पूरी बात अपनी मां को बताई। इस पर मां ने नाराजगी जताते हुए युवक के घर उलाहना दिया, लेकिन उनके घरवालों ने बेटी को ही समझाने की हिदायत दी। इस पर उसने अपनी बेटी को गुस्से में डांटते हुए कहा कि तुम्हारी शादी कहीं और करेगी, लेकिन उस लड़के के साथ नहीं करूंगी। इस पर उसकी बेटी गुमसुम रहने लगी। मां का आरोप है कि आरोपी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म भी किया है। इसी के चलते उसकी बेटी ने गुरुवार को जहर खा लिया था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसके चलते उसकी मौत हो गई। मां ने बताया कि बेटी के पिता का कई साल पहले निधन हो चुका है। वह दो भाइयों में एकलौती बहन थी। मजदूरी करके भरण पोषण करते हैं। बिसंडा थाना इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने मां के डांटने पर जहर खाकर खुदकुशी की है। शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। स्लाइड भी बनवाई गई है। मां की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।