UP: छोटे ने मुंह में भरा पटाखा, बड़े भाई ने लगाई आग, धमाके से उड़ा जबड़ा…बालक की मौत, माता-पिता बदहवास
Banda News: बड़ोखर खुर्द गांव में दो सगे भाई दुर्गा विसर्जन के दौरान मिस हुए पटाखे को उठा लाए। खेल-खेल में सात वर्षीय छोटे भाई ने पटाखा मुंह में भर लिया और बड़े भाई के आग लगाने से हुए विस्फोट में उसकी मौत हो गई।
विस्तार
बांदा जिले में आतिशबाजी के दौरान मिस हुआ पटाखा लाकर उससे खेल करना बच्चे के जीवन पर भारी पड़ गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ोखर खुर्द गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान मिस हुआ पटाखा दो सगे भाई उठा लाए। खेल के दौरान छोटे भाई ने मुंह में पटाखा भर लिया और बड़े भाई ने उसमें आग लगा दी।
धमाका होने से छोटे का जबड़ा उड़ गया, जबकि बड़ा भाई जख्मी हो गया। मेडिकल कॉलेज में छोटे भाई की मौत हो गई। अतर्रा चुंगी चौकी प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम बड़ोखर खुर्द गांव निवासी रामबाबू के दो बेटे आकाश (7) और सूरज (10) बुधवार शाम को घर के बाहर खेल रहे थे।
धमाके के साथ फट गया पटाखा
रामबाबू पत्नी के साथ किसी काम से घर से बाहर गए थे। दोनों बच्चे पिता के पास पहुंचे और शौच जाने की बात कहते हुए चाबी ले आए। ताला खोलकर घर के अंदर गए। घर के बाहर आने के बाद छोटे भाई आकाश में पटाखा मुंह में भर लिया और बड़े भाई सूरज ने उसमें आग लगा दी। आग लगते ही पटाखा धमाके के साथ फट गया।
मिस हुआ पटाखा उठा लाए थे बच्चे
इससे आकाश का जबड़ा उड़ गया। जबकि सूरज झुलस गया। पड़ोसियों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे माता-पिता घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां पर उपचार के दौरान छोटे बेटे आकाश की मौत हो गई। जबकि सूरज का उपचार किया गया। मृतक के चाचा दुलीचंद्र ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान आतिशबाजी हो रही थी। वहीं पर मिस हुआ पटाखा पड़ा हुआ था, जिसे बच्चे उठा लाए थे।