{"_id":"6088fe299454690e0e137a3e","slug":"big-road-accident-in-hardoi-up-three-people-died","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से खाई में पलटी बस, दो की मौत, 26 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से खाई में पलटी बस, दो की मौत, 26 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 28 Apr 2021 11:48 AM IST
विज्ञापन
सार
बांगरमऊ के पास ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। जिससे बस खाई में पलट गई और 28 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को लखनऊ ले जाते समय संडीला के पास मौत हो गयी।

खाई में पलटी बस
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
यूपी के हरदोई जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां ट्रक की टक्कर से बस खाई में पलट गई। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। संडीला कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी अंतर्गत मोहल्ला मुल्लनटोला निवासी भाई जीतू बहन की चौथी लेने बस से रिश्तेदारों के साथ मैनपुरी गया था।
वापस आते समय थाना बांगरमऊ के पास ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। जिससे बस खाई में पलट गई और 28 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों की लखनऊ ले जाते समय संडीला के पास मौत हो गयी। जीतू पुत्र त्रिलोकी की बहन रीना की शादी 26 अप्रैल को हुई थी।
27 अप्रैल को अपने रिश्तेदारों के साथ बहन की चौथी लेने बस से ग्राम करहल मैनपुरी गया था। वापस आते समय हादसा हुआ। हादसे में नव विवाहिता के मामा नेकराम (45) पुत्र मिहीलाल निवासी ग्राम मीतो संडीला, चचेरी बहन पूजा (27) पत्नी सरविन्द निवासी ग्राम मुसेला संडीला की मौत हुई है। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र ने बताया की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
वापस आते समय थाना बांगरमऊ के पास ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। जिससे बस खाई में पलट गई और 28 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों की लखनऊ ले जाते समय संडीला के पास मौत हो गयी। जीतू पुत्र त्रिलोकी की बहन रीना की शादी 26 अप्रैल को हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
27 अप्रैल को अपने रिश्तेदारों के साथ बहन की चौथी लेने बस से ग्राम करहल मैनपुरी गया था। वापस आते समय हादसा हुआ। हादसे में नव विवाहिता के मामा नेकराम (45) पुत्र मिहीलाल निवासी ग्राम मीतो संडीला, चचेरी बहन पूजा (27) पत्नी सरविन्द निवासी ग्राम मुसेला संडीला की मौत हुई है। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र ने बताया की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।