{"_id":"697bbf3432201058af0f8597","slug":"blue-star-and-rvs-academy-register-wins-in-the-under-13-inter-cricket-academy-league-kanpur-news-c-362-1-ka11003-140525-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में ब्लू स्टार व आरवीएस एकेडमी ने दर्ज की जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में ब्लू स्टार व आरवीएस एकेडमी ने दर्ज की जीत
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। केसीए की प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में गुरुवार को ब्लू स्टार एकेडमी ने एचएस एकेडमी को नौ विकेट से और आरवीएस एकेडमी ने डीसीए एकेडमी को दस विकेट से हराया। किदवईनगर स्थित साउथ-बी मैदान पर हुए पहले मैच में एचएस एकेडमी की पूरी टीम 33.4 ओवर में 116 रन पर सिमट गई।
टीम से सजल ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नयन सिंह ने चार, नैतिक निषाद व शौर्य ने दो-दो विकेट लिए। वहीं ब्लू स्टार एकेडमी ने 22.3 ओवर में एक विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीता। टीम से रुद्र रावत ने 52 व अनुकल्प सैनी ने 37 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शिवांश ने एक विकेट झटका। प्लेयर ऑफ द मैच रुद्र को चुना गया।
वहीं राहुल सप्रू मैदान पर हुए दूसरे मैच में डीसीए एकेडमी ने 29.1 ओवर में 129 रन बनाए। टीम से उदित श्रीवास्तव ने 39 व विराट माहेश्वरी ने 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में देवेश कार्तिक व विराज पाल ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं आरवीएस एकेडमी ने 16.2 ओवर में बिना कोई विकेट के खोए 130 रन बनाकर मैच जीता। टीम से उत्कर्ष द्विवेदी ने 65, कृष्णा यादव ने 50 रन की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच विराज पाल को चुना गया।
Trending Videos
टीम से सजल ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नयन सिंह ने चार, नैतिक निषाद व शौर्य ने दो-दो विकेट लिए। वहीं ब्लू स्टार एकेडमी ने 22.3 ओवर में एक विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीता। टीम से रुद्र रावत ने 52 व अनुकल्प सैनी ने 37 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शिवांश ने एक विकेट झटका। प्लेयर ऑफ द मैच रुद्र को चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं राहुल सप्रू मैदान पर हुए दूसरे मैच में डीसीए एकेडमी ने 29.1 ओवर में 129 रन बनाए। टीम से उदित श्रीवास्तव ने 39 व विराट माहेश्वरी ने 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में देवेश कार्तिक व विराज पाल ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं आरवीएस एकेडमी ने 16.2 ओवर में बिना कोई विकेट के खोए 130 रन बनाकर मैच जीता। टीम से उत्कर्ष द्विवेदी ने 65, कृष्णा यादव ने 50 रन की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच विराज पाल को चुना गया।
