UP: तबीयत बिगड़ने से ब्राजीलियन पर्यटक की मौत, कुल्लू-मनाली से पश्चिम बंगाल जा रही थीं सिलीविया रेजीना
दोपहर 2 बजे के करीब चालक ने कानपुर-इटावा हाईवे पर कुंभी स्थित पेट्रोल पंप पर कार में सीएनजी डलवाने के लिए रोकी थी। तभी लघुशंका के लिए गईं सिलीविया रेजीना बेहोश होकर शौचालय के पास गिर गईं।
विस्तार
साथी पर्यटकों के साथ पश्चिम बंगाल घूमने जा रही ब्राजील निवासी महिला की सोमवार दोपहर को कानपुर देहात में तबीयत बिगड़ गई। इस पर साथी पर्यटक एंबुलेंस से महिला को मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की है।
ब्राजील के गायवोटस पिवालियस बोयटू यूसीएसडी निवासी सिलीविया रेजीना (62) भारत भ्रमण पर आई थीं। सोमवार को वह साथी पर्यटक मार्टिन (29), रूस की ओल्गा (35) के साथ मथुरा के राया थाना क्षेत्र के बलदेव लाल निवासी राकेश की कार बुक कर कुल्लू-मनाली से पश्चिम बंगाल जा रही थीं।
घटना की जानकारी पर एसडीएम नीलिमा यादव, अकबरपुर थानाध्यक्ष हरमीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर साथी पर्यटकों से घटना के संबंध में जानकारी ली। थानाध्यक्ष हरमीत सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
