सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Chitrakoot Went to Kashi to study Sanskrit became a murderer Vinay caught by STF 10 cases are registered

UP: संस्कृत पढ़ने गया था काशी…बन गया हत्यारा, एसटीएफ के हत्थे चढ़ा विनय, अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 10 मुकदमे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sun, 06 Jul 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Chitrakoot News: विनय को भी बाबा के कहने पर वाराणसी में संस्कृत पढ़ने के लिए 2017 में भेजा था। ग्रामीणों का कहना है कि विनय शुरू से पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन वाराणसी में संगत खराब हो गई।

Chitrakoot Went to Kashi to study Sanskrit became a murderer Vinay caught by STF 10 cases are registered
विनय द्विवेदी फाइल फोटो - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

संस्कृत की पढ़ाई करने काशी गया मानिकपुर का विनय हत्यारा बन गया। छत्तीसगढ़ के विलासपुर के चर्चित कांग्रेसी नेता व प्रापर्टी डीलर संजीव त्रिपाठी हत्याकांड में लगभग तीन साल बाद यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़े विनय पर छत्तीसगढ़, नोएडा समेत वाराणसी के लंका थाने में हत्या, हत्या के प्रयास समेत 10 मुकदमे दर्ज हैं। उसके कारनामे से परिवार ही नहीं, गांव के लोग भी दुखी हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

प्रतिष्ठित भीमानंद परिवार से जुड़े विनय को जानने वाले बताते हैं कि उसका परिवार ऐसा नहीं है। अच्छी खेती किसानी से आर्थिक स्थिति ठीक है। एक भाई रेलवे में कार्यरत है, दूसरा भाई दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। एक बहन की शादी हो चुकी है। चमरौहा निवासी पवन कुमार ने बताया कि विनय उनका तीसरे नंबर का बेटा है। वह बाबा रामनरेश के नजदीक था।

विज्ञापन
विज्ञापन

वाराणसी में खराब हो गई संगत
गांव के कई युवक और उसके परिवार के कुछ लोग संस्कृत की पढ़ाई कर पूजा-पाठ का काम कराते हैं। कुछ शिक्षक भी हैं। ऐसे में विनय को भी बाबा के कहने पर वाराणसी में संस्कृत पढ़ने के लिए 2017 में भेजा था। बताया कि विनय शुरू से पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन वाराणसी में संगत खराब हो गई। जानकारी होने पर 2021 में गांव लाने के लिए गए, लेकिन वह नहीं मिला।

छत्तीसगढ़ में हत्या के मामले में वांछित था
पता चला कि उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके थे। इसके बाद नाराज परिजनों ने विनय से संपर्क बंद कर दिया। शनिवार को पता चला कि एसटीएफ ने उसे पकड़ा है। गांव के कई लोगों ने बताया कि विनय शौकीन बहुत था। लक्जरी जीवन जीने की लालसा में वह गलत संगत में फंस गया। छत्तीसगढ़ में हत्या के मामले में वांछित था। उस पर इनाम घोषित था।

2018 व 2019 में मुकदमे दर्ज हैं
कभी कभार वह गांव के कुछ लोगों से संपर्क करता था, लेकिन तीन साल से यहां आया नहीं है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विनय को वाराणसी में पकड़ा है। उसके खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, मारपीट, गालीगलौज के सन 2018 व 2019 में मुकदमे दर्ज हैं। चित्रकूट में अभी इसके किसी मामले की जानकारी नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed