{"_id":"697bb82ea60e42dfb50523f5","slug":"elevated-track-people-of-gausmau-will-get-maximum-compensation-kanpur-news-c-362-1-ka11006-140552-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"एलिवेटेड ट्रैक : सबसे अधिक गौसेमऊ के लोगों को मिलेगा मुआवजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एलिवेटेड ट्रैक : सबसे अधिक गौसेमऊ के लोगों को मिलेगा मुआवजा
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। एलिवेटेड रेलवे ट्रैक निर्माण में सबसे ज्यादा मुआवजा शहरी क्षेत्र में मौजा गौसेमऊ के चिह्नित मकानों के स्वामियों को मिलेगा। यहां 33 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजे की राशि तय की गई है जिसका दोगुना यानी 66 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से भुगतान होगा। ग्रामीण क्षेत्र में बगदौदी बांगर में 46 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर (सर्किल रेट से चार गुना सहित) मुआवजा तय किया गया है। यहां 11500 रुपये प्रति वर्ग मीटर जमीन की हैसियत आंकी गई है।
अनवरगंज से मंधना तक एलिवेटेड रेलवे ट्रैक निर्माण के आड़े आ रहे 175 मकान चिह्नित किए गए हैं। क्षेत्र के हिसाब से मुआवजा राशि भी तय कर दी गई है। अलग-अलग मौजा के हिसाब से 11 हजार से लेकर 33 हजार तक की राशि तय की गई है। नियमानुसार शहरी क्षेत्र में सर्किल रेट से दो गुना और ग्रामीण में चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में बैरी अकबरपुर में 19400 रुपये प्रति वर्ग मीटर, जूही खुर्द में 17 हजार, गौसेमऊ में 33 हजार और कल्याणपुर कला में 15800 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा राशि तय की गई है।
ग्रामीण क्षेत्र में बगदौधी बांगर में 11500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तो परगड़ी में 11 हजार रुपये राशि तय की गई है। एक से दो दिन में इन चिह्नित मकानों की रजिस्ट्री भी शुरू कर दी जाएगी। उसके बाद पीडब्ल्यूडी अधिग्रहित मकानों को तुड़वाकर भूमि खाली करा रेलवे को दी जाएगी जिससे निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। पीडब्ल्यूडी के एई श्याम जी श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजे की राशि मौजा के हिसाब से तय कर दी गई है। उम्मीद है कि सोमवार से रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगी।
Trending Videos
अनवरगंज से मंधना तक एलिवेटेड रेलवे ट्रैक निर्माण के आड़े आ रहे 175 मकान चिह्नित किए गए हैं। क्षेत्र के हिसाब से मुआवजा राशि भी तय कर दी गई है। अलग-अलग मौजा के हिसाब से 11 हजार से लेकर 33 हजार तक की राशि तय की गई है। नियमानुसार शहरी क्षेत्र में सर्किल रेट से दो गुना और ग्रामीण में चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में बैरी अकबरपुर में 19400 रुपये प्रति वर्ग मीटर, जूही खुर्द में 17 हजार, गौसेमऊ में 33 हजार और कल्याणपुर कला में 15800 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा राशि तय की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण क्षेत्र में बगदौधी बांगर में 11500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तो परगड़ी में 11 हजार रुपये राशि तय की गई है। एक से दो दिन में इन चिह्नित मकानों की रजिस्ट्री भी शुरू कर दी जाएगी। उसके बाद पीडब्ल्यूडी अधिग्रहित मकानों को तुड़वाकर भूमि खाली करा रेलवे को दी जाएगी जिससे निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। पीडब्ल्यूडी के एई श्याम जी श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजे की राशि मौजा के हिसाब से तय कर दी गई है। उम्मीद है कि सोमवार से रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगी।
