{"_id":"697bb9987e6d2005c00703fa","slug":"even-after-26-months-the-work-is-not-completed-it-will-take-five-more-months-kanpur-news-c-12-1-knp1063-1410445-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: 26 माह बाद भी काम पूरा नहीं, अभी पांच महीने और लगेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: 26 माह बाद भी काम पूरा नहीं, अभी पांच महीने और लगेंगे
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। जल निगम (नगरीय) कल्याणपुर-बिठूर रोड और मैनावती मार्ग पर सीवर लाइन बिछाने, सीवेज पंपिंग स्टेशन निर्माण मात्र 75 प्रतिशत काम ही करा पाया है। इस काम की समयसीमा दिसंबर 2025 थी। गुरुवार को जलकल विभाग के निरीक्षण में पता चला कि निर्माण शुरू होने के 26 माह बाद भी 25 फीसदी काम होना बाकी है। विभाग ने पांच माह में काम पूरा करवाने का दावा किया है। जल निगम की लापरवाही का खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। वे टूटी सड़क पर हिचकोले खाकर आवागमन कर रहे हैं। अंधाकुप होने की वजह से हादसे भी हो रहे हैं।
नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय के निर्देश पर गुरुवार को जलकल विभाग के महाप्रबंधक आनंद कुमार त्रिपाठी ने जलकल विभाग जोन छह के प्रभारी अभियंता मोहम्मद शमीम, जल निगम के एई चंद्रधर मिश्रा, जेई सदानंद के साथ इस सीवेज परियोजना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि धनऊपुरवा आईपीएस का सिविल कार्य 60 प्रतिशत हो गया है। धनऊपुरवा में सिविल निर्माण हो रहा था, जबकि विद्युत यांत्रिक कार्य शुरू नहीं हुआ है। डीपीएस कल्याणपुर से धनऊपुरवा आईपीएस तक 1000 एमएम व्यास की 4350 मीटर सीवर लाइन में से 2450 मीटर लाइन बिछ पाई है। मैनावती रोड पर केडीए ग्रींस के पास सड़क खोदकर और सिंहपुर तिराहे पर ट्रेंचलेस तकनीक से काम होता मिला।
निर्माणाधीन नारामऊ व लखनपुर सीवेज पंपिंग स्टेशन में सिविल कार्य पूरा हुआ, जबकि विद्युत यांत्रिक कार्य शेष है। 5720 मीटर सीवर लाइन बिछने के बाद 4000 मीटर सड़क की ही मरम्मत हुई है। शेष कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश जल निगम (नगरीय) के निर्माण खंड (प्रथम) के अभियंता को दिए गए। 15-15 दिन में निरीक्षण होगा और रिपोर्ट नगर आयुक्त को भेजी जाएगी।
Trending Videos
नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय के निर्देश पर गुरुवार को जलकल विभाग के महाप्रबंधक आनंद कुमार त्रिपाठी ने जलकल विभाग जोन छह के प्रभारी अभियंता मोहम्मद शमीम, जल निगम के एई चंद्रधर मिश्रा, जेई सदानंद के साथ इस सीवेज परियोजना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि धनऊपुरवा आईपीएस का सिविल कार्य 60 प्रतिशत हो गया है। धनऊपुरवा में सिविल निर्माण हो रहा था, जबकि विद्युत यांत्रिक कार्य शुरू नहीं हुआ है। डीपीएस कल्याणपुर से धनऊपुरवा आईपीएस तक 1000 एमएम व्यास की 4350 मीटर सीवर लाइन में से 2450 मीटर लाइन बिछ पाई है। मैनावती रोड पर केडीए ग्रींस के पास सड़क खोदकर और सिंहपुर तिराहे पर ट्रेंचलेस तकनीक से काम होता मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्माणाधीन नारामऊ व लखनपुर सीवेज पंपिंग स्टेशन में सिविल कार्य पूरा हुआ, जबकि विद्युत यांत्रिक कार्य शेष है। 5720 मीटर सीवर लाइन बिछने के बाद 4000 मीटर सड़क की ही मरम्मत हुई है। शेष कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश जल निगम (नगरीय) के निर्माण खंड (प्रथम) के अभियंता को दिए गए। 15-15 दिन में निरीक्षण होगा और रिपोर्ट नगर आयुक्त को भेजी जाएगी।
