{"_id":"67a90d7381e18e310c0eb25c","slug":"fake-registry-was-shown-to-someone-else-in-place-of-the-deceased-kanpur-news-c-362-1-ka11008-119185-2025-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: मृतक की जगह दूसरे को दिखा करा ली फर्जी रजिस्ट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: मृतक की जगह दूसरे को दिखा करा ली फर्जी रजिस्ट्री
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। मृतक की जगह किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ाकर प्लाॅट की फर्जी रजिस्ट्री करा दी गई। 73 वर्षीय पीड़ित स्वयं सेवक संघ में व्यवस्था प्रमुख की तहरीर के आधार पर जांच कर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज की है।
शारदानगर निवासी संतोष कुमार कुशवाहा के पिता रामलाल ने परिवार के ही भगवानदीन के साथ मिलकर विनायकपुर में प्लाॅट खरीदा था। रामलाल की मौत वर्ष 2000 में हो चुकी है। भगवानदीन का भी निधन हो गया है। पिता की मौत के छह साल बाद वर्ष 2006 में उनके स्थान पर किसी और व्यक्ति को खड़ाकर हर्षनगर निवासी ज्योति बेन के नाम प्लाॅट की रजिस्ट्री कर दी गई। किसी व्यक्ति को गवाह भी बना दिया गया। रजिस्ट्री ऑफिस कोतवाली क्षेत्र में आता है, इसलिए कोतवाली में वर्ष 2018 में तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।
प्लाॅट की फर्जी रजिस्ट्री कराए जाने का विरोध करने पर भगवानदीन के पौत्र अभिषेक ने साथियों के साथ उनके घर में घुसकर मारपीट, धमकी और गालीगलौज की। इस मामले में 23 नवंबर 2022 को रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। संतोष का कहना है कि प्लॉट बेचने की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांच के बाद पुलिस ने ज्योति बेन मेहता, विनय मेहता, भगवानदीन कुशवाहा, अभिषेक उर्फ अनिवेश कुशवाहा, अवध नारायण, अन्नू तिवारी कुछ अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी ने मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
शारदानगर निवासी संतोष कुमार कुशवाहा के पिता रामलाल ने परिवार के ही भगवानदीन के साथ मिलकर विनायकपुर में प्लाॅट खरीदा था। रामलाल की मौत वर्ष 2000 में हो चुकी है। भगवानदीन का भी निधन हो गया है। पिता की मौत के छह साल बाद वर्ष 2006 में उनके स्थान पर किसी और व्यक्ति को खड़ाकर हर्षनगर निवासी ज्योति बेन के नाम प्लाॅट की रजिस्ट्री कर दी गई। किसी व्यक्ति को गवाह भी बना दिया गया। रजिस्ट्री ऑफिस कोतवाली क्षेत्र में आता है, इसलिए कोतवाली में वर्ष 2018 में तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्लाॅट की फर्जी रजिस्ट्री कराए जाने का विरोध करने पर भगवानदीन के पौत्र अभिषेक ने साथियों के साथ उनके घर में घुसकर मारपीट, धमकी और गालीगलौज की। इस मामले में 23 नवंबर 2022 को रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। संतोष का कहना है कि प्लॉट बेचने की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांच के बाद पुलिस ने ज्योति बेन मेहता, विनय मेहता, भगवानदीन कुशवाहा, अभिषेक उर्फ अनिवेश कुशवाहा, अवध नारायण, अन्नू तिवारी कुछ अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी ने मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।