{"_id":"69234ddb97bda3222b0258bd","slug":"farrukhabad-a-brother-riding-a-bike-to-his-sister-s-tilak-ceremony-died-in-an-accident-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: बहन के तिलक में जा रहे बाइक सवार भाई की हादसे में मौत, दो साथी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: बहन के तिलक में जा रहे बाइक सवार भाई की हादसे में मौत, दो साथी घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
युवक की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बहन के तिलक समारोह में बाइक से जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसके दो साथी घायल हो गए। हादसा बाइक बेकाबू होने से हुआ। जनपद कन्नौज थाना गुरसहायगंज के गांव बनियानी निवासी सचिन दिवाकर (23) अपने साथी सतीश कुमार व रामकुमार के साथ रविवार को अपनी बहन नंदिनी के तिलक समारोह में नवाबगंज क्षेत्र के गांव उम्मरपुर बाइक से जा रहा था। रात लगभग साढ़े आठ बजे रास्ते में थाना क्षेत्र के गांव बीरपुर के मोड़ पर सचिन की बाइक बेकाबू होकर सड़क के किनारे तालाब में जा गिरी। इसमें बाइक सवार सचिन, सतीश व रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
उधर, बाइक तालाब में गिरने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस व पीआरवी 112 को दी। एंबुलेंस लेकर पहुंचे पायलट विकास व ईएमटी रजनीश ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी में डॉ.वशिष्ठ कटियार ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। घायल सतीश कुमार व रामकुमार का प्राथमिक उपचार किया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व तिलक में शामिल होने जा रहे रिश्तेदार सीएचसी नवाबगंज पहुंचे।
पिता शेरसिंह, भाई रामू सहित रिश्तेदार चीख पुकार करने लगे। रात करीब 10.30 परिजन सीएचसी से शव लेकर चले गए। थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय ने बताया कि परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते, यह बात परिजन लिखित रूप से दे गए हैं। इसके बाद शव लेकर घर चले गए।
Trending Videos
उधर, बाइक तालाब में गिरने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस व पीआरवी 112 को दी। एंबुलेंस लेकर पहुंचे पायलट विकास व ईएमटी रजनीश ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी में डॉ.वशिष्ठ कटियार ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। घायल सतीश कुमार व रामकुमार का प्राथमिक उपचार किया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व तिलक में शामिल होने जा रहे रिश्तेदार सीएचसी नवाबगंज पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता शेरसिंह, भाई रामू सहित रिश्तेदार चीख पुकार करने लगे। रात करीब 10.30 परिजन सीएचसी से शव लेकर चले गए। थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय ने बताया कि परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते, यह बात परिजन लिखित रूप से दे गए हैं। इसके बाद शव लेकर घर चले गए।