{"_id":"6923309d2c41cc0ee500767b","slug":"farrukhabad-band-player-beaten-to-death-in-patunja-village-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: पतौंजा गांव में बैंड वादक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी के पिता को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: पतौंजा गांव में बैंड वादक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी के पिता को पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 23 Nov 2025 09:35 PM IST
सार
Farrukhabad News: एक शादी में बैंड बजाते समय पड़ोसी से विवाद हुआ था। मामले में भाभी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञापन
शकील की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एक बरात में बैंड बजाने के दौरान साथी से हुए विवाद के बाद गुस्साए ग्रामीण ने बैंड वादक को पीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर शाम उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। परिजन बेहाल हैं।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव पतौंजा निवासी शकील (40) बैंड बजाने का काम करते थे। वह शनिवार रात गांव के ही लोगों के साथ झसी गांव के मजरा हरदासनगला में बैंड बजाने गए थे। वहां किसी बात को लेकर साकिब से विवाद हो गया। उसने अन्य साथियों संग मिलकर लाठी-डंडों से शकील को घायल कर दिया। बैंड मालिक ने रात में ही उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर रविवार दोपहर बाद लोहिया अस्पताल लाए। वहां देर शाम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शकील के भाई तौफीक हुसैन की पत्नी नजमुन्ना बेगम ने थाने में गांव के ही शाकिब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया। शकील की मौत के बाद पिता, भाई अतीक व तौफीक, बहन रहनुमा, माता मैकिन्ना बेहाल हैं। थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि घायल की शिकायत मिली थी। अब प्राथमिकी तरमीम की जाएगी।