{"_id":"69765523bb40e877b6099890","slug":"fatehpur-house-converted-into-a-mosque-in-peeranpur-police-remove-loudspeakers-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur: पीरनपुर में घर को मस्जिद बनाया, पुलिस ने लाउडस्पीकर हटाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur: पीरनपुर में घर को मस्जिद बनाया, पुलिस ने लाउडस्पीकर हटाए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:09 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़ित का कहना है कि पड़ोसी उसके घर पर कब्जा करना चाहता है। विहिप प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
मस्जिद में नमाज पढ़ते लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पड़ोसी की शिकायत के बाद पीरनपुर में एक घर को मस्जिद बनाकर नमाज पढ़ाने के मामले में रविवार को पुलिस ने कार्रवाई की। मौके पर मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिए गए। साथ ही मुतवल्ली को चेतावनी दी गई कि बिना अनुमति नमाज न पढ़ाई जाए। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर नाराशाह बाबा मजार के पास रहने वाले अयूब हसन ने एसपी से शिकायत में बताया कि पड़ोस के मुख्तार हुसैन ने उनके मकान के नंबर पर मस्जिद बताकर बिजली कनेक्शन करा लिया और मकान पर कब्जा करने की कोशिश की। मकान में वजूखाना बनाया गया। लाउडस्पीकर भी लगाए गए जबकि वक्फ बोर्ड में पंजीकरण नहीं था। मकान पहले से आवासीय है अब नमाज पढ़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। आरोप है कि मुख्तार पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि मुख्तार के भाई दिल्ली जामिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। प्रकरण में बाहरी फंडिंग की आशंका है। अपराधी प्रवृत्ति का मुख्तार कैसे मुतवल्ली बना है इसकी जांच कराने की प्रशासन की मांग की। वहीं मुख्तार ने आरोप निराधार बताए हैं।
कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच संपत्ति संबंधी न्यायालय में 20 साल पुराना विवाद चल रहा है। घर को मस्जिद बनाना गलत है। मौके से लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं। दूसरे पक्ष ने खुद ही नमाज पढ़ने और पढ़ाने से मना किया है। मस्जिद की सारी अनुमति लेकर आगे नमाज पढ़ी जाएगी।
Trending Videos
विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि मुख्तार के भाई दिल्ली जामिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। प्रकरण में बाहरी फंडिंग की आशंका है। अपराधी प्रवृत्ति का मुख्तार कैसे मुतवल्ली बना है इसकी जांच कराने की प्रशासन की मांग की। वहीं मुख्तार ने आरोप निराधार बताए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच संपत्ति संबंधी न्यायालय में 20 साल पुराना विवाद चल रहा है। घर को मस्जिद बनाना गलत है। मौके से लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं। दूसरे पक्ष ने खुद ही नमाज पढ़ने और पढ़ाने से मना किया है। मस्जिद की सारी अनुमति लेकर आगे नमाज पढ़ी जाएगी।
