सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Father makes betel leaf, daughter is flying high in badminton, has received respect from CM Yogi

Success Story: पान की गुमटी लगाते हैं पिता, बैडमिंटन में परचम फहरा रही है बेटी, CM योगी से मिल चुका है सम्मान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 16 Jun 2023 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: कल्याणपुर के रहने वाले विद्याकांत शुक्ला की बेटी लक्ष्मी शुक्ला ने 20212 में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। मात्र दो साल में ही अपने खेल के दम पर जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर तीन पदक हासिल कर लिए है।

Father makes betel leaf, daughter is flying high in badminton, has received respect from CM Yogi
लक्ष्मी शुक्ला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विपरीत परिस्थितियों के बाद के बाद भी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर मात्र दो साल में बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेडल जीते। इसी उपलब्धि के दम पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लक्ष्मी को पुरस्कृत भी किया। बेटी की उपलब्धि पर पिता को गर्व ही नहीं बल्कि उनकी आंखों में बेटी के उज्जवल भविष्य की रूपरेखा भी दिख रही है।

loader
Trending Videos

कल्याणपुर के रहने वाले विद्याकांत शुक्ला की बेटी लक्ष्मी शुक्ला ने 2021 में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। मात्र दो साल में ही अपने खेल के दम पर जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर तीन पदक हासिल कर लिए है। लक्ष्मी शुक्ला ने कहा कि पिता का सपना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करूं।
विज्ञापन
विज्ञापन

पिता के सपनों को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत कर रही हूं और भविष्य में साइना नेहवाल व पीवी सिंधु की तरह देश के लिए मेडल जीतना लक्ष्य है। पिता ने मेरे रैकेट खरीदने के लिए अपनी साइकिल भी बेची थी। मेरी इच्छा है कि मैं अपने प्रदेश और माता-पिता का नाम रोशन करूं।

कोच ने की आर्थिक मदद
लक्ष्मी ने बताया कि ख्वाजा नारायण विद्या मंदिर स्कूल में इंटर की छात्रा है। स्कूल में प्रशिक्षक आशुतोष सत्यम झा से खेलने की इच्छा जाहिर की। तो उन्होंने मुझे दूसरे दिन से ही बुला लिया। 2021 से कोच की देखरेख में बैडमिंटन की बारीकियां सीखी और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, तो स्वर्ण पदक जीता।

चाचा करते हैं हर संभव सहयोग
लक्ष्मी ने कहा कि बैडमिंटन खेल काफी महंगा है। जब रैकेट लेना होता है, तो चाचा रामजी शुक्ला ने मदद की।  जब कभी प्रतियोगिताओं में बाहर जाने को मिला, तो प्रशिक्षक आशुतोष सत्यम झा मेरी आर्थिक रूप से मदद करते थे। इन लोगों के सहयोग से ही मुकाम हासिल किया है।

मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
2022 में एक कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लक्ष्मी को उनका खेल और लगन को देखते हुए सम्मानित किया था। इसके बाद शहर का द स्पोर्ट्स हब में लक्ष्मी को निशुल्क एंट्री दी गई है, ताकि जब कभी लक्ष्मी का मन हो तो वह यहां पर आकर अभ्यास कर सकती है।

यह है लक्ष्मी की उपलब्धियां

  • 2021 में बैडमिंटन खेलना शुरू किया।
  • 2021 में पहली जिला स्तरीय स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
  • 2022 में प्रयागराज में हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया और नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई।
  • 2022 में अयोध्या में संपन्न हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
  • 2022 में ही राजस्थान जोधपुर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed