{"_id":"692768b091a71a9fc80cd6d9","slug":"four-medical-college-teams-advanced-to-the-semifinals-of-the-cricket-match-kanpur-news-c-362-1-ka11003-136131-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: क्रिकेट मैच में मेडिकल कॉलेज की चार टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: क्रिकेट मैच में मेडिकल कॉलेज की चार टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की 57वीं स्पोर्ट्स मीट में बुधवार को कॉलेज के मैदान पर क्रिकेट के मुकाबले खेले गए। शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2020 बैच पैरा ओ-2, 2021 बैच पैरा पी-2, 2022 बैच पैरा क्यू-2 और 2023 बैच पैरा आर-2 की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
गुरुवार को इन चारों टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच 28 नवंबर को होगा। बुधवार को हुए पहले मुकाबले में 2020 बैच पैरा ओ-2 टीम ने 2024 बैच पैरा एस-2 टीम को हराया।
दूसरे मैच में 2023 बैच पैरा आर-2 टीम ने पोस्ट ग्रेजुएट एकादश को हराकर अंतिम चार में अपना स्थान पक्का किया। इससे पहले 2021 बैच पैरा पी-2, 2022 बैच पैरा क्यू-2 टीम ने भी अपने-अपने मैच जीते।
Trending Videos
गुरुवार को इन चारों टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच 28 नवंबर को होगा। बुधवार को हुए पहले मुकाबले में 2020 बैच पैरा ओ-2 टीम ने 2024 बैच पैरा एस-2 टीम को हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मैच में 2023 बैच पैरा आर-2 टीम ने पोस्ट ग्रेजुएट एकादश को हराकर अंतिम चार में अपना स्थान पक्का किया। इससे पहले 2021 बैच पैरा पी-2, 2022 बैच पैरा क्यू-2 टीम ने भी अपने-अपने मैच जीते।