{"_id":"6148e1484b15734f3b3afced","slug":"ghatampur-fire-broke-out-due-to-short-circuit-in-textile-factory","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर: कपड़ा कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी आग, दस लाख के नुकसान का अनुमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर: कपड़ा कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी आग, दस लाख के नुकसान का अनुमान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 21 Sep 2021 05:18 PM IST
सार
अवतार ने बताया कि रोज की तरह काम निपटाने के बाद रविवार शाम करीब छह बजे कारखाना बंद कर घर चले गए। रात करीब 11 बजे पड़ोसियों ने फोन पर शटर से धुआं निकलने की जानकारी दी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर में कस्बे के बाहर भीतरगांव रेलवे क्रासिंग पार स्थित कपड़ा कारखाने में रविवार रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब दस लाख के नुकसान का अनुमान है।
पतारा ब्लॉक के गांव प्रतापपुर निवासी अवतार सिंह की भीतरगांव रोड स्थित मार्केट में कपड़ा कारखाना है। जिसमें वह बाहर के व्यापारियों से कपड़ा लाकर कोट-पैंट, शर्ट आदि तैयार कर जिले व आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं।
अवतार ने बताया कि रोज की तरह काम निपटाने के बाद रविवार शाम करीब छह बजे कारखाना बंद कर घर चले गए। रात करीब 11 बजे पड़ोसियों ने फोन पर शटर से धुआं निकलने की जानकारी दी। यूपी 112 पुलिस व फायर ब्रिगेड को फोन वह तुरंत कारखाने पहुंचे और शटर खोला तो अंदर रखा माल व मशीन धू-धूकर जल रही थी।
फायर ब्रिगेड के जवानों ने पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक आग की चपेट में आकर दस लाख का नुकसान हो गया। बताया कि उन्होंने व्यापार के लिए बैंक से छह लाख का कर्ज भी ले रखा है।
Trending Videos
पतारा ब्लॉक के गांव प्रतापपुर निवासी अवतार सिंह की भीतरगांव रोड स्थित मार्केट में कपड़ा कारखाना है। जिसमें वह बाहर के व्यापारियों से कपड़ा लाकर कोट-पैंट, शर्ट आदि तैयार कर जिले व आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवतार ने बताया कि रोज की तरह काम निपटाने के बाद रविवार शाम करीब छह बजे कारखाना बंद कर घर चले गए। रात करीब 11 बजे पड़ोसियों ने फोन पर शटर से धुआं निकलने की जानकारी दी। यूपी 112 पुलिस व फायर ब्रिगेड को फोन वह तुरंत कारखाने पहुंचे और शटर खोला तो अंदर रखा माल व मशीन धू-धूकर जल रही थी।
फायर ब्रिगेड के जवानों ने पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक आग की चपेट में आकर दस लाख का नुकसान हो गया। बताया कि उन्होंने व्यापार के लिए बैंक से छह लाख का कर्ज भी ले रखा है।
