{"_id":"613e37c048e00f0d2c50eb36","slug":"ghatampur-news-father-died-after-baby-girl-born","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"खुशियों वाले घर में पसरा मातम: पैदा होने के तीन घंटे के भीतर बच्ची के सिर से उठा पिता का साया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खुशियों वाले घर में पसरा मातम: पैदा होने के तीन घंटे के भीतर बच्ची के सिर से उठा पिता का साया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 12 Sep 2021 11:12 PM IST
विज्ञापन
सार
बड़े भाई राजेश ने बताया कि अमित की पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा के चलते रविवार दोपहर ढाई बजे सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया था। आरती ने 15 मिनट बाद बेटी को जन्म दिया।

बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
घाटमपुर में घर में बेटी पैदा होने की खुशियां उस समय काफूर हो गईं, जब बच्ची के जन्म के तीन घंटे के भीतर ही हादसे में उसके पिता की मौत हो गई। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को ले जा रही एंबुलेंस के पीछे बाइक से चल रहे युवक को वैन ने टक्कर मार दी।
इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक का चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सजेती थाना क्षेत्र के गांव सूखापुर निवासी अमित मजदूरी कर पत्नी आरती व बेटी रोहिणी (03) का पालन करता था।
बड़े भाई राजेश ने बताया कि अमित की पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा के चलते रविवार दोपहर ढाई बजे सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया था। आरती ने 15 मिनट बाद बेटी को जन्म दिया।
शाम करीब पांच बजे सीएचसी से एंबुलेंस से आरती व नवजात घर के लिए निकलीं। अमित बाइक से चचेरे भाई संजय के साथ पीछे-पीछे चल रहा था। मूसानगर रोड स्थित ब्लॉक परिसर के पास दूसरी दिशा से आ रही वैन ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन
Trending Videos
इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक का चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सजेती थाना क्षेत्र के गांव सूखापुर निवासी अमित मजदूरी कर पत्नी आरती व बेटी रोहिणी (03) का पालन करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़े भाई राजेश ने बताया कि अमित की पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा के चलते रविवार दोपहर ढाई बजे सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया था। आरती ने 15 मिनट बाद बेटी को जन्म दिया।
शाम करीब पांच बजे सीएचसी से एंबुलेंस से आरती व नवजात घर के लिए निकलीं। अमित बाइक से चचेरे भाई संजय के साथ पीछे-पीछे चल रहा था। मूसानगर रोड स्थित ब्लॉक परिसर के पास दूसरी दिशा से आ रही वैन ने टक्कर मार दी।
इसके बाद दोनों सड़क पर जा गिरे। दोनों को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया। संजय को प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर किया गया।
‘घर में लक्ष्मी पैदा हुई है, गांव लौटकर दूंगा दावत’
अमित की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। उसके एक तीन साल की बेटी है। रविवार को दूसरी बेटी ने जन्म लिया तो अमित ने दोस्त छुटकन को फोन किया। कहा, घर में लक्ष्मी आई है, दोस्तों को बुला लो, आकर पार्टी देता हूं। छुटकन ने बताया कि अमित सबका प्रिय था। वहीं अमित की मौत से वृद्ध पिता सोने लाल, मां चंदा देवी और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
‘घर में लक्ष्मी पैदा हुई है, गांव लौटकर दूंगा दावत’
अमित की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। उसके एक तीन साल की बेटी है। रविवार को दूसरी बेटी ने जन्म लिया तो अमित ने दोस्त छुटकन को फोन किया। कहा, घर में लक्ष्मी आई है, दोस्तों को बुला लो, आकर पार्टी देता हूं। छुटकन ने बताया कि अमित सबका प्रिय था। वहीं अमित की मौत से वृद्ध पिता सोने लाल, मां चंदा देवी और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।