{"_id":"62a8ccc397e7ab3b6d79213c","slug":"ghatampur-salesman-dies-after-falling-from-roof-of-liquor-contract","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर: सेल्समैन की शराब ठेके की छत से गिरकर मौत, अब तक सामने आई ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर: सेल्समैन की शराब ठेके की छत से गिरकर मौत, अब तक सामने आई ये बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 14 Jun 2022 11:30 PM IST
विज्ञापन
गोविंद की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर में जहांगीराबाद गांव के अंग्रेजी शराब के ठेके के सेल्समैन की सोमवार की रात ठेके की छत से गिरकर मौत हो गई। मंगलवार की सुबह ठेके के बाहर उसका शव मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छत से गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पतारा कस्बा निवासी बिहारी लाल जायसवाल का बड़ा पुत्र गोविंद (35) जहांगीराबाद गांव के अंग्रेजी शराब ठेके में सेल्समैन था।
ठेके का कैंटीन संचालक परास गांव निवासी प्रदीप प्रजापति व गोविंद अक्सर ठेका बंद करने के बाद दुकान की छत पर ही सो जाते थे। प्रदीप ने बताया कि सोमवार रात दोनों ने अपने साथियों के साथ ठेके अंदर ही शराब पार्टी की थी। इसके बाद ठेका बंद कर वह दुकान की छत पर सोने चला गया। नशे में धुत्त गोविंद भी छत पर चढ़ आया। इसके बाद दोनों सो गए। सुबह जागने पर नीचे उतरकर आया तो बाहर गोविंद का शव पड़ा था।
Trending Videos
ठेके का कैंटीन संचालक परास गांव निवासी प्रदीप प्रजापति व गोविंद अक्सर ठेका बंद करने के बाद दुकान की छत पर ही सो जाते थे। प्रदीप ने बताया कि सोमवार रात दोनों ने अपने साथियों के साथ ठेके अंदर ही शराब पार्टी की थी। इसके बाद ठेका बंद कर वह दुकान की छत पर सोने चला गया। नशे में धुत्त गोविंद भी छत पर चढ़ आया। इसके बाद दोनों सो गए। सुबह जागने पर नीचे उतरकर आया तो बाहर गोविंद का शव पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पतारा चौकी प्रभारी विनीत मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में सोमवार की रात 12:20 बजे गोविंद छत से गिरता दिखाई दे रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नशे में धुत सेल्समैन को दिशा भ्रम हो गया और दूसरी ओर से नीचे उतरते समय छत से नीचे आ गिरा। लगभग 20 मिनट तक तड़पता रहा। इसके बाद उसकी सांसें थम गईं।
