{"_id":"614c7c4e8ebc3efa832eff4a","slug":"ghatampur-truck-driver-hanged-himself","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर: घर में भर गया तालाब का पानी, गृहस्थी बर्बाद होने पर ट्रक ड्राइवर ने लगा ली फांसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर: घर में भर गया तालाब का पानी, गृहस्थी बर्बाद होने पर ट्रक ड्राइवर ने लगा ली फांसी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 23 Sep 2021 06:40 PM IST
सार
पत्नी राजेश्वरी ने बताया कि घर गिरने से तनाव में रहते थे, वे काम पर भी नहीं जा रहे थे। मंगलवार की शाम को घर देखने गए थे। काफी देर तक नहीं आने पर वहां जाकर देखा तो आंगन में खड़े नीम के पेड़ से शव लटका मिला।
विज्ञापन
मृतक की फाइल फोटो व घर के बाहर भरा तालाब का पानी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर में कस्बे के पचखुरा निवासी ट्रक ड्राइवर ने घर गिरने से गृहस्थी बर्बाद होने पर फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी ने बताया कि घर में पानी भरने से वे तनाव में रहते थे। पचखुरा निवासी राम सागर (55) ट्रक ड्राइवर थे। इनका घर तालाब के किनारे है।
इनके दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटा और बेटी की शादी हो चुकी है। दोनों बेटे अमर और ऊदल मजदूरी करते हैं। बारिश में तालाब में पानी भर गया। इससे घर के अंदर भी जलभराव हो गया। इसी सीलन में घर का कुछ हिस्सा गिर गया। इससे ये लोग दूसरे के घर में शरण लिए हैं।
पत्नी राजेश्वरी ने बताया कि घर गिरने से तनाव में रहते थे, वे काम पर भी नहीं जा रहे थे। मंगलवार की शाम को घर देखने गए थे। काफी देर तक नहीं आने पर वहां जाकर देखा तो आंगन में खड़े नीम के पेड़ से शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जमापूंजी में निकले सिर्फ 20 रुपये, बेटी ने उठाया खर्च
अंतिम संस्कार में लगने वाले सामान की खरीदारी के लिए पत्नी राजेश्वरी ने कुल जमापूंजी में सिर्फ 20 रुपये बेटी के हाथ में थमाए और बेबसी में बिलखने लगी। इसके बाद बेटी ने अन्य खर्च की जिम्मेदारी उठाई।
Trending Videos
इनके दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटा और बेटी की शादी हो चुकी है। दोनों बेटे अमर और ऊदल मजदूरी करते हैं। बारिश में तालाब में पानी भर गया। इससे घर के अंदर भी जलभराव हो गया। इसी सीलन में घर का कुछ हिस्सा गिर गया। इससे ये लोग दूसरे के घर में शरण लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी राजेश्वरी ने बताया कि घर गिरने से तनाव में रहते थे, वे काम पर भी नहीं जा रहे थे। मंगलवार की शाम को घर देखने गए थे। काफी देर तक नहीं आने पर वहां जाकर देखा तो आंगन में खड़े नीम के पेड़ से शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जमापूंजी में निकले सिर्फ 20 रुपये, बेटी ने उठाया खर्च
अंतिम संस्कार में लगने वाले सामान की खरीदारी के लिए पत्नी राजेश्वरी ने कुल जमापूंजी में सिर्फ 20 रुपये बेटी के हाथ में थमाए और बेबसी में बिलखने लगी। इसके बाद बेटी ने अन्य खर्च की जिम्मेदारी उठाई।
