{"_id":"60bf30ddf6797f34d320e63b","slug":"girlfriend-beating-case-in-ghatampur-crime-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रेमिका को पीटने वाले दरोगा: करतूतों का बन रहा कच्चा चिट्ठा, दो साल की मोहब्बत के बाद इस बात पर दी दगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रेमिका को पीटने वाले दरोगा: करतूतों का बन रहा कच्चा चिट्ठा, दो साल की मोहब्बत के बाद इस बात पर दी दगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 08 Jun 2021 02:30 PM IST
सार
इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद ने बताया कि दरोगा के प्रेम प्रसंग के पूरे प्रकरण के साथ ही पूर्व की करतूतों का कच्चा चिट्ठा बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।
विज्ञापन
यूपी पुलिस
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर कोतवाली में तैनात दरोगा प्रेम संबंधों को लेकर चर्चा में है। रविवार को कोतवाली के सामने पुलिस आवास में दो साल तक प्रेम प्रसंग के बाद महिला दरोगा ने शादी का दबाव बनाया तो इंकार कर दिया। विरोध करने पर दरोगा ने महिला दरोगा के साथ मारपीट की।
यह घटना अधिकारियों तक पहुंची तो इस घटना के अलावा दरोगा का पिछली करतूतों का कच्चा चिट्ठा मांगा गया है। कोतवाली में तैनात एक दरोगा का दो साल से कानपुर कोतवाली में तैनात महिला दरोगा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला ने दरोगा से शादी के लिए कहा तो उसने इंकार दिया।
इससे आहत होकर रविवार को महिला दरोगा घाटमपुर स्थित दरोगा के आवास पर आ धमकी। शादी के लिए दबाव बनाने के साथ जमकर हंगामा किया। इसके बाद दरोगा ने महिला दरोगा के साथ मारपीट कर दी। मामला दबाने के लिए करीब आठ घंटे तक समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन महिला शादी से इतर कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुई।
इसके बाद महिला दरोगा प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर लौट गई। इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद ने बताया कि दरोगा के प्रेम प्रसंग के पूरे प्रकरण के साथ ही पूर्व की करतूतों का कच्चा चिट्ठा बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।
Trending Videos
यह घटना अधिकारियों तक पहुंची तो इस घटना के अलावा दरोगा का पिछली करतूतों का कच्चा चिट्ठा मांगा गया है। कोतवाली में तैनात एक दरोगा का दो साल से कानपुर कोतवाली में तैनात महिला दरोगा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला ने दरोगा से शादी के लिए कहा तो उसने इंकार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे आहत होकर रविवार को महिला दरोगा घाटमपुर स्थित दरोगा के आवास पर आ धमकी। शादी के लिए दबाव बनाने के साथ जमकर हंगामा किया। इसके बाद दरोगा ने महिला दरोगा के साथ मारपीट कर दी। मामला दबाने के लिए करीब आठ घंटे तक समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन महिला शादी से इतर कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुई।
इसके बाद महिला दरोगा प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर लौट गई। इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद ने बताया कि दरोगा के प्रेम प्रसंग के पूरे प्रकरण के साथ ही पूर्व की करतूतों का कच्चा चिट्ठा बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।
