{"_id":"62f532ca8b85db09181db121","slug":"hardoi-video-of-former-chairman-involved-in-riots-goes-viral-kanpur-news-knp7124162189","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरदोईः उपद्रव में शामिल पूर्व चेयरमैन का वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरदोईः उपद्रव में शामिल पूर्व चेयरमैन का वीडियो वायरल
विज्ञापन

फोटो-21- गाड़ी के टूटे शीशे
- फोटो : HARDOI
पाली। कस्बे के इमामचौक पर हुए बवाल के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व चेयरमैन का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद उनके निकाय चुनाव में फायदा उठाने के लिए यह बवाल कराने को लेकर चर्चा है।
बुधवार शाम को कस्बे के इमामचौक के पास बवाल के बाद दो पक्षों में फायरिंग व पथराव हुआ था। इस मामले में देर रात डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे। गुरुवार को घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है।
इस वीडियो में पूर्व चेयरमैन रिजवान खां डंडा पकड़े व पथराव करते दिख रहे हैं। अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आने वाले निकाय चुनाव में फायदा लेने के लिए पूर्व चेयरमैन के बवाल करने की चर्चा हो रही है।
यह था मामला
मोहल्ला इमामचौक से बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इसमें एक महिला का बेटा शामिल हुआ था। इसके विरोध में देर शाम समुदाय विशेष के 100 से अधिक लोग असलहों, डंडों से लैस होकर उसके घर में घुस आए।
महिला का आरोप है कि इस दौरान बेटी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। वह बेटी को बचाने लगी तो मुन्ना नाम के व्यक्ति ने उस पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देकर घर में उत्पात मचाया।
आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर फरार हो गए थे। उसने थाने जाकर इसकी तहरीर दी। तो वापस लौटने पर समुदाय विशेष की महिलाओं से उसकी झड़प हो गई। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इसमें पथराव व फायरिंग होने लगी।
उपद्रवियों का शिकार हुए एसओ और दो सिपाही
हिंसक झड़प के बीच स्थिति को काबू करने में पाली पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। उपद्रवियों के आगे पुलिस की एक नहीं चली। इस दौरान एसओ सुनील दत्त कौल व दो सिपाही घायल हुए हैं। हालांकि विभाग के अधिकारी पुलिस कर्मियों के घायल होने पर पर्दा डाल रहे हैैं।
अफसरों ने कस्बे में डाला डेरा
समुदाय विशेष के बवाल करने के बाद पूरी रात नगर की सड़कों पर अफसरों की गाड़ियां दौड़ती रहीं। देर रात डीएम अविनाश कुमार व एसपी राजेश द्विवेदी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सुबह भी अफसर कस्बे में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भ्रमण करते रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
बुधवार शाम को कस्बे के इमामचौक के पास बवाल के बाद दो पक्षों में फायरिंग व पथराव हुआ था। इस मामले में देर रात डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे। गुरुवार को घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वीडियो में पूर्व चेयरमैन रिजवान खां डंडा पकड़े व पथराव करते दिख रहे हैं। अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आने वाले निकाय चुनाव में फायदा लेने के लिए पूर्व चेयरमैन के बवाल करने की चर्चा हो रही है।
यह था मामला
मोहल्ला इमामचौक से बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इसमें एक महिला का बेटा शामिल हुआ था। इसके विरोध में देर शाम समुदाय विशेष के 100 से अधिक लोग असलहों, डंडों से लैस होकर उसके घर में घुस आए।
महिला का आरोप है कि इस दौरान बेटी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। वह बेटी को बचाने लगी तो मुन्ना नाम के व्यक्ति ने उस पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देकर घर में उत्पात मचाया।
आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर फरार हो गए थे। उसने थाने जाकर इसकी तहरीर दी। तो वापस लौटने पर समुदाय विशेष की महिलाओं से उसकी झड़प हो गई। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इसमें पथराव व फायरिंग होने लगी।
उपद्रवियों का शिकार हुए एसओ और दो सिपाही
हिंसक झड़प के बीच स्थिति को काबू करने में पाली पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। उपद्रवियों के आगे पुलिस की एक नहीं चली। इस दौरान एसओ सुनील दत्त कौल व दो सिपाही घायल हुए हैं। हालांकि विभाग के अधिकारी पुलिस कर्मियों के घायल होने पर पर्दा डाल रहे हैैं।
अफसरों ने कस्बे में डाला डेरा
समुदाय विशेष के बवाल करने के बाद पूरी रात नगर की सड़कों पर अफसरों की गाड़ियां दौड़ती रहीं। देर रात डीएम अविनाश कुमार व एसपी राजेश द्विवेदी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सुबह भी अफसर कस्बे में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भ्रमण करते रहे।
फोटो-22-घटना के बाद मोहल्ले में तैनात पुलिस टीम- फोटो : HARDOI