{"_id":"692767e4f68ff05ab305ef0a","slug":"hbtu-a-special-course-on-ai-ml-will-be-started-in-btech-computer-science-kanpur-news-c-12-1-knp1051-1341282-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"एचबीटीयू : बीटेक कंप्यूटर साइंस में शुरू होगा एआई-एमएल का विशेष कोर्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एचबीटीयू : बीटेक कंप्यूटर साइंस में शुरू होगा एआई-एमएल का विशेष कोर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। छात्रों की मांग पर हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में नए सत्र से बीटेक इन कंप्यूटर साइंस में एआई-एमएल का विशेष कोर्स शुरू किया जाएगा। 2026-27 सत्र में 60 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। इसके अलावा संस्थान में कई अन्य कोर्स की भी शुरुआत होगी। मानविकी विभाग के तहत टैक्स प्लानिंग एवं मैनेजमेंट पर आधारित ओपन इलेक्टिव कोर्स भी शुरू किया जाएगा। इससे छात्रों को वित्तीय जागरूकता के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी मिलेगा।
कुलपति प्रो. समशेर की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में एकेडमिक स्तर पर कई निर्णय लिए गए। बैठक में बताया गया कि बदलती तकनीक में एआई और एमएल के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बीटेक कंप्यूटर साइंस में एआई-एमएल की शुरुआत की जा रही है। अभी शुरुआत 60 सीटों से होगी जिसे आगे चलकर बढ़ाया जा सकता है। बीटेक के अलावा अन्य सभी ब्रांच के छात्रों के लिए मिड सेमेस्टर इंप्रूवमेंट और चैलेंज मूल्यांकन व्यवस्था लागू की गई है।
2025-26 के छात्रों को उनकी नियमित डिग्री के साथ मेजर और माइनर डिग्री प्रदान करने पर भी सहमति जताई गई। बैठक में बताया कि 2025-26 सत्र में 35 कंपनियों ने 145 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर दिए हैं। विवि में शोध, नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विभागों की ओर से फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम, रिसर्च में बेहतर काम किया जा रहा है। बैठक में आधारभूत ढांचों के विकास जैसे छात्रावास निर्माण, कक्षाओं और खेल सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा हुई।
Trending Videos
कुलपति प्रो. समशेर की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में एकेडमिक स्तर पर कई निर्णय लिए गए। बैठक में बताया गया कि बदलती तकनीक में एआई और एमएल के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बीटेक कंप्यूटर साइंस में एआई-एमएल की शुरुआत की जा रही है। अभी शुरुआत 60 सीटों से होगी जिसे आगे चलकर बढ़ाया जा सकता है। बीटेक के अलावा अन्य सभी ब्रांच के छात्रों के लिए मिड सेमेस्टर इंप्रूवमेंट और चैलेंज मूल्यांकन व्यवस्था लागू की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2025-26 के छात्रों को उनकी नियमित डिग्री के साथ मेजर और माइनर डिग्री प्रदान करने पर भी सहमति जताई गई। बैठक में बताया कि 2025-26 सत्र में 35 कंपनियों ने 145 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर दिए हैं। विवि में शोध, नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विभागों की ओर से फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम, रिसर्च में बेहतर काम किया जा रहा है। बैठक में आधारभूत ढांचों के विकास जैसे छात्रावास निर्माण, कक्षाओं और खेल सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा हुई।