{"_id":"693ed44466615b60e90be6ff","slug":"kanpur-an-accused-man-swindled-rs-6-20-lakh-from-four-youths-by-promising-them-government-jobs-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: सरकारी नौकरी का झांसा देकर चार युवकों से 6.20 लाख हड़पे, फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर फरार हुआ आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: सरकारी नौकरी का झांसा देकर चार युवकों से 6.20 लाख हड़पे, फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर फरार हुआ आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 14 Dec 2025 08:44 PM IST
विज्ञापन
पीड़ित मो. इस्लाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराजपुर थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चार युवकों से 6.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। फतेहपुर निवासी आरोपी ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर युवकों से रकम ऐंठ ली। उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। डीसीपी पूर्वी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
सावित्रीनगर निवासी हारुन असलम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि नरवल मोड़ के पास उनका असलम एंड असलम नाम से रियल एस्टेट का काम है। वहां शकील अहमद नाम का व्यक्ति अक्सर आता था। शकील फतेहपुर के औरंगाबाद का रहने वाला है और खुद को बिजली विभाग में कार्यरत बताता था। विभाग में मीटर रीडर के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। नौकरी के लालच में शकील के खाते में 2.30 लाख रुपये ऑनलाइन भेज दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हारुन के अनुसार शकील ने इसी तरह तीन अन्य युवकों से भी नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 6.20 लाख रुपये ले लिए। एक महीने बाद जब हारुन ने नौकरी के विषय में पूछा तो शकील ने व्हाट्सएप पर एक नियुक्ति पत्र भेजा। जांच कराने पर वह फर्जी निकला। जब शकील से रुपये वापस मांगे तो हत्या की धमकी दी। हारुन ने डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई। महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।