{"_id":"69403706e69cc2aa7106e6e6","slug":"kanpur-an-attachment-notice-was-posted-at-the-house-of-dinu-upadhyay-s-nephew-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: दीनू उपाध्याय के भतीजे के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, चमनगंज पुलिस ने ढोल बजाकर कराई कुर्की की घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: दीनू उपाध्याय के भतीजे के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, चमनगंज पुलिस ने ढोल बजाकर कराई कुर्की की घोषणा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 15 Dec 2025 09:59 PM IST
सार
दीनू उपाध्याय का भतीजा गैंगस्टर मामले में फरार है। पांच फरार सदस्यों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी की गई। कुछ ने हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया है।
विज्ञापन
कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चमनगंज पुलिस ने फरार चल रहे दीनू उपाध्याय के भतीजे मनु उपाध्याय के घर सोमवार को कुर्की का नोटिस चस्पा कराया है। उसके परिजनों को 30 दिन के अंदर पुलिस के सामने हाजिर होने के निर्देश दिए। मनु उपाध्याय दीनू उपाध्याय के 25 सदस्यीय गैंग में शामिल है। पांच फरार चल रहे सदस्यों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुआ है। इनमें से कुछ ने हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर लिया है।
दीनू उपाध्याय हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर की हत्या के आरोप में सोनभद्र जेल में बंद है। पुलिस ने उस पर व उसके कई साथियों के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट, धमकी देने, जमीन पर कब्जा करने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।
Trending Videos
दीनू उपाध्याय हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर की हत्या के आरोप में सोनभद्र जेल में बंद है। पुलिस ने उस पर व उसके कई साथियों के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट, धमकी देने, जमीन पर कब्जा करने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया
- फोटो : अमर उजाला
नवाबगंज पुलिस ने अक्तूबर में दीनू उपाध्याय और 25 साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इसकी विवेचना चमनगंज थाना प्रभारी संजय राय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दीनू का भतीजा मनु काफी समय से फरार है। उसके खिलाफ कुर्की से पूर्व नोटिस तामील की कार्रवाई हुई।
कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया
- फोटो : अमर उजाला
घर पर उसकी मां व अन्य रिश्तेदार मिले उन्हें 30 दिन से पहले हाजिर कराने के लिए कहा गया। दीनू उपाध्याय, अरिदमन सिंह, दीपक जादौन, संजय उपाध्याय, अनूप शुक्ला, रामखिलावन समेत अन्य 25 सदस्यों पर गैंगस्टर लगा था।
