सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur An autorickshaw carrying devotees going to Bithoor fell into an open drain two died and injuring nine

Kanpur: बिठूर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो खुले नाले में गिरा, दो की मौत और नौ घायल, अस्पताल में भर्ती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 05 Nov 2025 01:04 PM IST
सार

Kanpur News: कार्तिक पूर्णिमा पर बिठूर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो रिक्शा 10 फीट गहरे खुले नाले में जा गिरा। इसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

विज्ञापन
Kanpur An autorickshaw carrying devotees going to Bithoor fell into an open drain two died and injuring nine
घटना के बाद लगी ग्रामीणों की भीड़ - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में कल्याणपुर-बिठूर रोड पर बुधवार तड़के श्री मंगलदीप अपार्टमेंट  के पास एक ऑटो सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरा। ऑटो में ड्राइवर समेत 11 सवारियां थीं, जो गंगा नहाने के लिए बिठूर जा रही थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। दोनों मृतक और घायल कानपुर देहात के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पर नवशीलधाम चौकी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।

Trending Videos

कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि ऑटो बिठूर की ओर जा रहा था, जिसमें गंगा नहाने के लिए श्रद्धालु सवार थे। नवशीलधाम चौकी से आगे बढ़ते ही श्री मंगलदीप अपार्टमेंट  के पास के पास रोड पर गड्ढा होने की वजह से ट्रक चालक ने अचानक स्टेयरिंग घुमा दी, गाड़ी उल्टी दिशा में आता समझ ऑटो चालक का नियंत्रण खो गया। इसकी वजह से टेंपो पलट गया। टेंपो जहां पलटा वहां सड़क किनारे बगल में ही खुला नाला था।

विज्ञापन
विज्ञापन

ड्राइवर ने लोगों को निकलने का प्रयास किया
नाले में सवारियां गिरीं और ऊपर से टेंपो। किसी तरह ड्राइवर ने लोगों को निकलने का प्रयास किया। तब तक आसपास निकल रहे लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। नाले में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव मुकुटपुर की रहने वाली संता (35)और मंगलपुर थानाक्षेत्र के गांव बिलासपुर के गोलू (20)को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

दम घुटने से दोनों की मौत की आशंका
नाला करीब दस फीट गहरा है, इसलिए ऐसा अनुमान है कि ऐसा दम घुटने से दोनों की मौत हुई होगी।  हादसे में बिलासपुर की प्रवेशिका (15), हंसपुर की कस्तूरी (40), मुकुटपुर की संध्या (15), मुकुटपुर का मोहित (9), बिलासपुर का रघुवीर (14), बिलासपुर का हिमांशु (11), मुकुटपुर की नंदिनी 11, मंगलपुर का शैलेंद्र (22) अऔर बिलासपुर का प्रशांत (17) साल घायल हो गया।   सभी इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गड्ढा देख रांग साइड घुसा ट्रक, अनियंत्रित ऑटो नाले में पलटा
श्री मंगलदीप अपार्टमेंट के सामने कट है और अपार्टमेंट के दूसरी छोर पर एक गड्ढा हो गया है। इसमें लगातार सीवर का पानी बहता रहता है। गड्ढे की वजह से करीब आधी सड़क खत्म हो चुकी है। भोर पहर बिठूर की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने अचानक गड्ढा देखा, तो दाहिनी तरफ ट्रक मोड़ दिया। तभी सामने कल्याणपुर की तरफ से आ रहे ऑटो चालक ने ट्रक की हेड लाइट ठीक सामने देखी तो हड़बड़ा गया। ऑटो अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार तोड़ते हुए नाले में घुस गया।

ऑटो में 11 सवारियां कैसे बैठाई
ऑटो में चालक समेत 12 लोग बैठे थे, घटना का मुख्य पहलू एक ये भी है। इतनी सवारियां कैसे बैठाई। चालक के पास ऑटो में मूवमेंट करने की न तो जगह थी और न ही फैसला लेने का समय ही मिला।सामने से अचानक ट्रक देखा तो चालक घबरा गया और यही घबराहट हादसे की वजह बनी। सवारियों को ऑटो में भूसे की तरह भरा गया जबकि नियमानुसार ऑटो में सिर्फ तीन सवारियां ही बैठ सकती है।गंगा स्नान जैसे मौके पर तो लोडर में भी लोग भरकर गंगा स्नान के लिए पहुंचते है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed