{"_id":"61498c938ebc3ea6b413733a","slug":"kanpur-dead-cows-were-being-carried-by-hiding-in-dung-bajrang-dal-workers-created-ruckus","type":"story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: गोशाला से गोबर में छुपा कर ले जा रहे थे मृत गोवंश, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: गोशाला से गोबर में छुपा कर ले जा रहे थे मृत गोवंश, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 21 Sep 2021 01:11 PM IST
विज्ञापन

गोबर में छिपाकर ले जा रहे थे गोवंश
- फोटो : amar ujala
कानपुर के पनकी बी ब्लॉक स्थित अस्थाई गोशाला में मंगलवार को गोबर के नीचे नंदी का शव छुपा कर ले जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सुबह तकरीबन 11 बजे गोशाला से एक लोडर में गोबर ले जाया जा रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि गोबर के नीचे गोवंश के शव हैं।
जिला संयोजक नरेश तोमर कार्यकर्ताओं के संग मौके पर पहुंचे और लोडर रुकवा कर जब गोबर उठाया तो उसके लिए नीचे दो नंदी के शव मिले। शव मिलते ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गौशाला के बाहर नारेबाजी और हंगामा करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ता जब गोशाला के भीतर पहुंचे तो वहां भी कई गोवंश बीमार हालत में मिले।
जिला संयोजक ने बताया कि उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके निरंजन को फोन करके बुलाया है। दो घंटे का समय बीतने के बाद भी डॉक्टर मौके पर नहीं आए हैं। जब तक डॉक्टर नहीं आएंगे तब तक शव को कहीं भी ले जाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने गोशाला के सुपरवाइजर नरेंद्र पाल पर गोवंश के इलाज और रखरखाव में लापरवाही का आरोप लगाया है।
विज्ञापन

Trending Videos
जिला संयोजक नरेश तोमर कार्यकर्ताओं के संग मौके पर पहुंचे और लोडर रुकवा कर जब गोबर उठाया तो उसके लिए नीचे दो नंदी के शव मिले। शव मिलते ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गौशाला के बाहर नारेबाजी और हंगामा करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ता जब गोशाला के भीतर पहुंचे तो वहां भी कई गोवंश बीमार हालत में मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला संयोजक ने बताया कि उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके निरंजन को फोन करके बुलाया है। दो घंटे का समय बीतने के बाद भी डॉक्टर मौके पर नहीं आए हैं। जब तक डॉक्टर नहीं आएंगे तब तक शव को कहीं भी ले जाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने गोशाला के सुपरवाइजर नरेंद्र पाल पर गोवंश के इलाज और रखरखाव में लापरवाही का आरोप लगाया है।