Kanpur Dehat Accident: अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, मंदिर से लौटते समय हुआ हादसा, 22 लोग घायल
Kanpur Dehat: रसूलाबाद थाना क्षेत्र में ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, तरौली गांव के मदनपुरी बाबा मंदिर से बच्चों का मुंडन कराकर घर लौट रहे थे।
विस्तार
कानपुर देहात में रसूलाबाद थाना क्षेत्र के तरौली गांव स्थित मदनपुरी बाबा मंदिर परिसर में दो बच्चों का मुंडन कराकर लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इससे ट्रॉली पर सवार 40 में से 22 लोग घायल हो गए।
हादसे में बच्चे की दादी समेत दो की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने सीएचसी से कानपुर नगर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, सूचना पाकर सीओ और थानेदार ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अलीपुर रामहार निवासी भूरा के बेटे पट्टू (1) व चचेरे भाई सुरदीप के बेटे लालू (2) का गुरुवार को मुंडन संस्कार था।
इसके लिए परिजन और गांव के करीब 40 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से तरौली गांव स्थित मदन पुरी बाबा मंदिर गए थे। शाम को सभी लोग मुंडन संस्कार कराकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तरौली बंबा पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में 22 लोग घायल
इससे ट्रैक्टर और ट्रॉली के ज्वाइंट पर बैठा किसान बेचेलाल का बेटा नीरज (21), कैलाश चंद्र की पत्नी व बच्चों की दादी रामवती (52), अलीपुर रामहार निवासी बबली, पप्पी, सोनू, अंकित, माया, अजय, रामआसरे, रिंकी, टिंकी, साधना, शिवानी, मोहिनी, गीता, रीमा, सीमा, मंजू समेत 22 लोग घायल हो गए।
दो की हालत गंभीर, कानपुर रेफर
लोगों की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और एंबुलेंस को खबर दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां ईएमओ डॉ. बृजेश कुमार ने सभी का इलाज किया। नीरज और रामवती की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने दोनों को कानपुर नगर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।
तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
अन्य घायलों को इलाज के बाद सीएचसी से घर भेज दिया गया। हादसे की खबर पाकर सीओ आशा पाल सिंह व थाना प्रभारी रामगोविंद मिश्र दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे की वजह जानी। थानेदार का कहना है कि घायलों की तरफ से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
सड़क का गड्ढा बना हादसे की वजह
घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राॅली भूरा के ससुराल की है। गुरुवार को भूरा का साढ़ू जय सिंह ट्रैक्टर चला रहा था। घायलों ने पुलिस को बताया कि जय सिंह तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था। इस दौरान सड़क पर अचानक गड्ढा आने से ट्राॅली का पहिया उसमें चला गया। इससे ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई।
कानपुर के हादसे से भी नहीं लिया सबक
कानपुर के साढ थाना क्षेत्र में छह माह पहले मुंडन कराने गए लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खंती में पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद शासन की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवारी बैठाने वालों पर सख्ती करने व उनसे 10 हजार रुपये जुर्माना वसूल करने का आदेश जारी किया था। कुछ दिन तक तो जिले में ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चला पर बाद में यह फुस्स हो गया।