सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur constables suicide note Mother your son is leaving this world I am so broken sleep and peace have gone

सिपाही का मार्मिक सुसाइड नोट: मां तेरा बेटा दुनिया से जा रहा है, मैं इतना टूट चुका हूं…नींद-चैन सब उड़ चुका है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 04 Dec 2025 04:35 PM IST
सार

Kanpur News: आत्महत्या करने वाले सिपाही मान महेंद्र के 2024 के सुसाइड नोट में पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से मानसिक रूप से टूट जाने और नींद-चैन उड़ जाने का दर्द बयां हुआ है। इसके बाद उन्होंने अपने बच्चों को भाई के हवाले कर दिया था।

विज्ञापन
Kanpur constables suicide note Mother your son is leaving this world I am so broken sleep and peace have gone
कानपुर में सिपाही ने की खुदकुशी - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरे प्यारे-भाई....मुझे माफ करना आज आपका भाई इस दुनिया से जा रहा है। दुख मुझे भी है कि आपका साथ और न दे पाया…न ही पिता से जो वादा किया, वो पूरे कर पाया। न ही मां गंगा देवी की सेवा कर पाए। मुझे माफ करना…मेरी मां ने जिगर तो बहुत बड़ा दिया, लेकिन मैं इतना टूट चुका हूं कि एक महीने से नींद चैन सब उड़ चुका है।

Trending Videos

मां तेरा बेटा इस दुनिया से जा रहा है।  मां और दोनों बच्चों तेजस मान और दीपांशु को अपने भाई के हवाले कर रहा हूं... इस जहां में कोई भरोसा नहीं है। मेरा आप लोगों ने हर परिस्थिति में साथ दिया। इस दुनिया में नहीं रहूंगा अपने टाइम में पहले बिदा ले रहा हूं। आपका अपना मान महेंद्र गांव में सबको राम राम, मुस्लिम भाइयों को सलाम करना।

विज्ञापन
विज्ञापन

पत्नी और ससुरालीजनों से विवाद हुआ था
ये बातें मृतक सिपाही ने 2024 के सुसाइड नोट में लिखीं थीं। इस पर सिपाही के बड़े भाई ने बताया कि पता नहीं क्यों एक महीने से  मेरा सिपाही भाई मान महेंद्र (30) मेरा फोन नहीं रिसीव रहा था। क्या वजह थी... मुझे भी नहीं पता।  लेकिन एक महीने पहले पत्नी और ससुरालीजनों से विवाद हुआ था। इससे वह बहुत परेशान और आहत था।

Kanpur constables suicide note Mother your son is leaving this world I am so broken sleep and peace have gone
में पुलिसकर्मी के सुसाइड के बाद पूछताछ करती एडीसीपी अर्चना सिंह - फोटो : amar ujala

मोबाइल पर 15 से ज्यादा मिस्ड कॉल थीं
एक माह पहले उसकी पत्नी के घर वाले घर आकर रूपये देने को लेकर धमका गए थे। मंगलवार को भी उसके मोबाइल पर उनकी 15 से ज्यादा मिस्ड कॉल लगी थीं। कहीं से भी पैसा लाकर दो। पोस्टमार्टम हाउस में रुंधे गले यह आरोप सिपाही मान महेंद्र के बड़े भाई देवकीनंदन ने लगाए हैं।

तीसरी बार आत्महत्या का कदम उठाया
मथुरा के गोवर्धन के ग्राम मदोरा गांव निवासी सिपाही के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि 30 नवंबर को मायके पक्ष में शादी थी जिसको लेकर पत्नी कविता लगातार जाने का दबाव बना रही थी। इसको लेकर दोनों में विवाद के बाद मेरे छोटे भाई ने तीसरी बार आत्महत्या का कदम उठाया और जान दे दी।



दोनों में बहुत क्लेश होती
उन्होंने एक गंभीर आरोप यह भी लगाया कि 2024 में छोटे भाई ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। उस दौरान उसने एक पन्ने के सुसाइड नोट भी लिखा था। इसके बाद एक बार फिर दोनों में कलह के कारण जान देने का प्रयास किया था। बड़े भाई और उनके साथ आए परिवारजनों ने पत्नी कविता और मायके पक्ष के लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। दोनों में बहुत क्लेश होती थी। कल्याणपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वह लोग शव लेकर गांव रवाना हो गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed