{"_id":"695565c4350f30e5ba095cf4","slug":"kanpur-fire-breaks-out-in-jacket-warehouse-due-to-short-circuit-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: शार्ट सर्किट से जैकेट गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: शार्ट सर्किट से जैकेट गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने पाया काबू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
सार
बेकनगंज के पेचबाग स्थित गुलाब कांप्लेक्स के सामने देर रात घटना हुई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग बुझाते फायरकर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेकनगंज में बुधवार देर रात शॉर्ट सर्किट से जैकेट गोदाम में आग लग गई, जिससे उसके अंदर रखा सारा माल जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कर्नलगंज के छोटे मियां का हाता निवासी मो. शमी ने पेचबाग स्थित गुलाब कांप्लेक्स के सामने गोदाम किराये पर लिया है।
Trending Videos
पहली मंजिल पर उन्होंने जैकेट व अन्य माल रखा हुआ था। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें भड़क उठी। आसपास के लोगों ने बेकनगंज पुलिस को सूचित किया। आग बेकनगंज थाना प्रभारी मतीन खान ने आसपास के लोगों को किनारे कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग बुझाते फायरकर्मी
- फोटो : अमर उजाला
लाटूश रोड और कर्नलगंज फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इंस्पेक्टर मतीन खान ने बताया की आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। भूतल पर भी किसी के कपड़े का गोदाम है। फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया।
