सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Vision 2051 citys appearance will transformed with an investment of 715 crore

कानपुर विजन-2051: 715 करोड़ से बदलेगी शहर की सूरत, बैराज से कंपनीबाग तक बनेगी चार लेन सड़क, ये कार्य भी होंगे

मनोज चौरसिया, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 01 Jan 2026 06:12 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: केडीए ने 715 करोड़ की लागत से विजन-2051 का पहला चरण शुरू करने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें बैराज से कंपनीबाग तक 4-लेन सड़क सहित 20 बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसका मुख्य उद्देश्य कानपुर की कनेक्टिविटी को बढ़ाना और जाम की समस्या को जड़ से खत्म करना है।

Kanpur Vision 2051 citys appearance will transformed with an investment of 715 crore
केडीए - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में विजन-2051 के फेज-1 में केडीए 715 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराएगा। इनमें बैराज से कंपनीबाग के बीच 80 करोड़ से चार लेन की नई सड़क के निर्माण सहित 20 कार्य शामिल हैं। विकास प्राधिकरण ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। इस साल स्वीकृति के साथ ही ज्यादातर कार्य पूरे भी होने की संभावना है।

Trending Videos

इससे जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही शहर के बाहरी क्षेत्रों से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि इसके मद्देनजर केडीए ने 715 करोड़ रुपये के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे हैं। स्वीकृति मिलते ही विकास कार्य कराए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

परियोजना का नाम अनुमानित लागत (करोड़ में)
कालिंदीनगर, महावीरनगर से हाईवे तक मार्ग निर्माण, रेलवे अंडरपास व HT लाइन शिफ्टिंग 90.00
अटलघाट के पीछे से नए फोरलेन मार्ग का निर्माण एवं कंपनीबाग के चारों तरफ मार्ग चौड़ीकरण 80.00
शहर के चार मुख्य प्रवेश द्वारों का सुंदरीकरण 50.00
मकसूदाबाद स्थित सिटी फॉरेस्ट का विकास 50.00
न्यू ट्रांसपोर्टनगर (फेज 1, 2) में 4.5 LLD सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का निर्माण 50.00
मैनावती मार्ग का चौड़ीकरण व मॉडल रोड के रूप में विकास 50.00
बॉटेनिकल गार्डन में विभिन्न विकास कार्य 35.00
गौतम बुद्ध पार्क का विकास व सुंदरीकरण 30.00
तात्याटोपेनगर में हाईवे किनारे नवीन पार्क की स्थापना 30.00
बर्रा क्षेत्र में पांडु नदी के किनारे (6 हेक्टेयर भूमि पर) नवीन पार्क की स्थापना 30.00
भाटिया तिराहे से पनकी धाम स्टेशन व हनुमान मंदिर से पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग तक मॉडल रोड 30.00
विभिन्न पार्कों का विकास एवं सुंदरीकरण 25.00
रतनपुर योजना में रामलीला पार्क का सुंदरीकरण 25.00
चकेरी एयरपोर्ट प्रवेश मार्ग का सुंदरीकरण 25.00
शहर के प्रमुख मार्गों पर आधुनिक प्रकाश (Lighting) व्यवस्था 25.00
मैनावती मार्ग से बैराज रोड को जोड़ने के लिए दो नए मार्गों का निर्माण व एक मार्ग की मरम्मत 25.00
न्यू कानपुर सिटी योजना में 30 मीटर मास्टर प्लान रोड का निर्माण 25.00
गंगा बैराज से मंधना तक चार-लेन मार्ग का सुंदरीकरण 15.00
पनकी पावर प्लांट से कैम्ब्रिज चौराहे तक (3.00 किमी) मार्ग का मॉडल रोड के रूप में विकास 15.00
सकरापुर, भागीरथी-जाह्नवी स्थित पीएम आवास योजना तक मार्ग निर्माण 10.00
कुल अनुमानित निर्माण लागत 715.00 करोड़
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed