सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur womans bag went missing from flight arriving from Mumbai she filed a complaint at the airport

Kanpur: मुंबई से आ रही फ्लाइट से महिला का बैग गायब, एयरपोर्ट पर की शिकायत, अफसर बोले- गुरुवार को ढूंढ कर देंगे

नितेश मिश्र, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 01 Jan 2026 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: शारदानगर निवासी रिटायर्ड नेवी अफसर की पत्नी का कीमती सामान से भरा बैग मुंबई-कानपुर इंडिगो फ्लाइट से गायब हो गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बैग एक्सचेंज होने की आशंका जताई है और गुरुवार को दोबारा तलाश शुरू करने का आश्वासन दिया है।

Kanpur womans bag went missing from flight arriving from Mumbai she filed a complaint at the airport
यात्री प्रतिभा सिंह - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई से कानपुर आ रहे इंडिगो के विमान से बुधवार को महिला का बैग गायब हो गया। चकेरी एयरपोर्ट आने पर महिला ने एयरलाइंस कंपनी के कर्मचारियों को जानकारी दी। करीब दो घंटे बाद भी बैग का पता नहीं चला। हालांकि एयरपोर्ट अफसरों का कहना है कि गलती से उनका बैग कोई दूसरा और ले गया होगा। गुरुवार को फिर से ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।

Trending Videos

कानपुर के शारदानगर निवासी सीपी सिंह नेवी से रिटायर्ड हैं। बीते 24 दिसंबर को उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, मां यशराणा सिंह, शारदा समेत परिवार के अन्य सदस्य मुंबई में रहने वाली बहन रचिता के घर गए थे। प्रतिभा का कहना है कि 31 दिसंबर को वह मुंबई से कानपुर परिवार समेत लौटी। उनके पास आठ बैग थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

एयरलाइंस कर्मचारियों से शिकायत की
चकेरी एयरपोर्ट आने पर एक बैग गायब नहीं मिला। जहाज में ढूंढने के बाद भी बैग का कुछ पता नहीं चला। इस पर एयरलाइंस कर्मचारियों से बैग गायब होने की शिकायत की। रचिता के मुताबिक मुंबई में उन्होंने घूमने के दौरान शॉपिंग की थी। जिसमें उनके बच्चों समेत उनके महंगे ब्रांडेड कपड़े बैग में रखे हुए थे।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता चलेगा कि बैग कौन ले गया है। हवाई जहाज में बैठे प्रत्येक यात्री की डिटेल एयरलाइंस कंपनी के पास होती है। गुरुवार को यात्री का बैग ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।  -प्रदीप यादव, एयरपोर्ट डायरेक्टर

पहले भी घुस चुका चूहा
21 सितंबर को दिल्ली जाने वाला इंडिगो का विमान एक चूहे की वजह से तीन घंटे तक उड़ान नहीं भर सका था। दोपहर 2:55 बजे विमान को उड़ान भरना था। इससे पांच मिनट पहले ही एक यात्री ने चूहे को विमान के अंदर दौड़ते देखा। उसने क्रू मेंबर को सूचना दी। वहीं, 19 दिसंबर को मधुमक्खी आने पर यात्रियों ने नाराजगी जताई थी। लखनऊ की रहने वाली विदुषी मिश्रा ने बताया कि था कि फ्लाइट जब रनवे पर लग गई थी इसी बीच बहुत सारी मधुमक्खियां सामने आ गईं। कुछ मधुमक्खियां रनवे पर खड़े प्लेन के अंदर चली गईं। मधुमक्खियों को हटाकर स्प्रे किया गया।

गेट न खुलने से 145 यात्री 30 मिनट अंदर फंसे रहे
26 अक्तूबर को मुंबई से कानपुर आई इंडिगो की फ्लाइट का 30 मिनट गेट नहीं खुला। यह फ्लाइट दोपहर करीब 3:46 बजे कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंची थी। इससे 145 यात्री फंसे रहे थे। छोटे बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों की हालत खराब हो गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed