Kanpur: महिला सिपाही से लूट का मामला, बजरिया का शातिर बदमाश मारूफ गिरफ्तार, दूसरे साथी की तलाश जारी
Kanpur News: महिला सिपाही से पर्स लूटने के मामले में सीसामऊ पुलिस ने बजरिया के मारूफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रविवार सुबह ड्यूटी से घर लौट रही सिपाही को निशाना बनाया था। वहीं, दूसरे साथी की तलाश जारी है।
विस्तार
कानपुर में सीसामऊ थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में महिला थाना की सिपाही से पर्स लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बजरिया के कंघी मोहाल निवासी मारूफ के रूप में हुई है। पुलिस अब उसके दूसरे साथी की तलाश में दबिश दे रही है।
बता दें कि थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में रविवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने महिला सिपाही का पर्स लूट लिया था। पीड़ित महिला सिपाही ने आलाधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद तहरीर देकर बाइक सवार दो अज्ञात युवक के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई।
दो बदमाशों ने पर्स लूटकर भाग निकले
चमनगंज निवासी महिला सिपाही पिंकी पाल ने सीसामऊ थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि वह महिला थाना में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं। रविवार सुबह रात्रि ड्यूटी खत्म करके अपने आवास चमनगंज लौट रहीं थीं। तभी गांधीनगर इलाके में रास्ते में पंचम पनीर वाले के पास बाइक से दो बदमाशों ने उनके हाथ से पर्स लूटा और भाग निकले।
दूसरे साथी की तलाश जारी
पीड़िता के अनुसार पर्स में 10 हजार रुपये नकद, ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य जरूरी दस्तावेज रखे थे। पीड़िता के अनुसार, ये वारदात सुबह 6.45 से 6.55 के बीच की है। वारदात के बाद मामले की शिकायत सीसामऊ थाने में की। प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। गुरुवार को पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही।
