Kanpur Accident: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंदा, मामा-भांजे की कुचलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur News: स्वरूप नगर में देर रात ढाई बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। यह हादसा गोल चौराहे से कोकाकोला चौराहे के बीच जीटी रोड पर हुआ।
विस्तार
कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में हैलट अस्पताल के दूसरे गेट के सामने जीटी रोड पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद दिया। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने कोकाकोला चौराहे के पास ट्रक को कब्जे में लिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजती निवासी अरुण कुमार शर्मा उर्फ दीपू के बेटे शिवम शर्मा (25) गांव में ही घाटमपुर कोतवाली के ग्राम शीतलपुर निवासी अपने सगे मामा शिवाकांत (27) के साथ बेकरी चलाता था। शिवम के चचेरे भाई आशुतोष शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर की रात केक के कई ऑर्डर लगे हुए थे। इस दौरान केक पैकिंग करने वाले डिब्बे खत्म हो गए। इस पर बुधवार देर रात मामा भांजे बाइक से जरीब चौकी चौराहे पर डिब्बे खरीदारी करने निकल पड़े।
पुलिस ने परिजनों को मात्र 250 रुपये दिखाया
बताया कि वह दोनों अभी जीटी रोड पर हैलट नहरिया के दूसरे गेट के माने पहुंचे थे कि गोल चौराहे से गुमटी की और जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। भागने के चक्कर में दोनों को रौंदता भाग निकला। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, तो कोहराम मच गया। चचेरे भाई का आरोप है कि माल खरीदने जाते समय शिवम के पास 15 से 20 हजार रूपये रखे थे, लेकिन पुलिस ने परिजनों को मात्र 250 रुपये दिखाया है।
दो माह पहले ही शुरू किया था काम
परिजनों ने बताया कि दो महीने पहले ही शिवम में मामा के साथ बेकरी का काम शुरू किया था। काम भी काफी अच्छा चल रहा था, उन्होंने कहा था कि जितनी मेहनत उन्हें परिवार चलाने के लिए बीते वर्षों में करनी पड़ी है। वह अपने भाइयों को अब काम सिखाकर मजबूत करेंगे।।
