{"_id":"69272ef947c22573bb0eb967","slug":"kanpur-fireworks-set-off-to-celebrate-the-arrival-of-a-bride-sparked-a-fire-at-a-plastic-warehouse-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: दुल्हन आने की खुशी में की आतिशबाजी से पन्नी गोदाम में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: दुल्हन आने की खुशी में की आतिशबाजी से पन्नी गोदाम में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:16 PM IST
सार
हनुमंत विहार के रिहायशी इलाके में पन्नी गोदाम में भीषण आग लगी गई। दमकल ने आग पर काबू पाया। आग से इलाके में हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
पन्नी गोदाम में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर में बुधवार दोपहर नई दुल्हन के आने की खुशी में की गई आतिशबाजी से रिहायशी इलाके में बने पन्नी गाेदाम में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख दमकल को सूचना दी गई। करीब आधे घंटे बाद फजलगंज, किदवईनगर और पनकी फायर स्टेशनों से पहुंचीं 10 गाड़ियाें ने तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया।
खाड़ेपुर बजरंग विहार निवासी रंजीत सिंह भदौरिया का एक घर छोड़कर तीन मंजिला इमारत में पन्नी का गोदाम है। गोदाम की छत पर भी पन्नियों का ढेर था। गोदाम और रंजीत के घर के बीच में बीच में पुत्तन सिंह भदौरिया का घर है। उनके बेटे भानु की बरात फतेहपुर गई थी। बुधवार दोपहर दुल्हन विदा होकर घर आई। दुल्हन के आने की खुशी में परिजनों ने घर के बाहर जमकर आतिशबाजी की। अंदेशा है कि किसी पटाखे की चिंगारी छत पर जमा पन्नी पर जा गिरी जिससे आग लग गई।
Trending Videos
खाड़ेपुर बजरंग विहार निवासी रंजीत सिंह भदौरिया का एक घर छोड़कर तीन मंजिला इमारत में पन्नी का गोदाम है। गोदाम की छत पर भी पन्नियों का ढेर था। गोदाम और रंजीत के घर के बीच में बीच में पुत्तन सिंह भदौरिया का घर है। उनके बेटे भानु की बरात फतेहपुर गई थी। बुधवार दोपहर दुल्हन विदा होकर घर आई। दुल्हन के आने की खुशी में परिजनों ने घर के बाहर जमकर आतिशबाजी की। अंदेशा है कि किसी पटाखे की चिंगारी छत पर जमा पन्नी पर जा गिरी जिससे आग लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पन्नी गोदाम में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
जब तक लोगों को आग का पता चला उसने विकराल रूप ले लिया। इमारत की तीनों मंजिल पर रखी पन्नी के चलते पूरा मकान आग का गोला बन गया। मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया।
मौके पर लगी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
वहीं, नई बहू आने की खुशियां मना रहे परिजन आग लगने के बाद दहशतजदा और रोते बिलखते नजर आए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। पटाखे की चिंगारी से आग लगने की जानकारी हुई है।
पन्नी गोदाम में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
जाम के चलते फायर ब्रिगेड को पहुंचने में लगा समय
जिस समय आग लगने की अफरातफरी मची और आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। उस समय कर्रही के रास्ते पर काफी भीड़ थी। जाम लगा होने के चलते दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में समय लग गया। गोदाम के तीसरे तल की छत आग की तपिश के चलते ढह गई। वहीं, आग से पड़ोसी सुरेश बाजपेई के घर की दीवारें दरक गईं जबकि टंकी, पाइप आदि सब जलकर राख हो गया।
जिस समय आग लगने की अफरातफरी मची और आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। उस समय कर्रही के रास्ते पर काफी भीड़ थी। जाम लगा होने के चलते दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में समय लग गया। गोदाम के तीसरे तल की छत आग की तपिश के चलते ढह गई। वहीं, आग से पड़ोसी सुरेश बाजपेई के घर की दीवारें दरक गईं जबकि टंकी, पाइप आदि सब जलकर राख हो गया।