{"_id":"6914b73220609133f90f2d00","slug":"kanpur-five-people-including-brother-in-law-and-brother-in-law-arrested-for-selling-fake-silver-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: बैजनाथ ज्वैलर्स को 15 किलो नकली चांदी बेचने वाले जीजा-साले समेत पांच गिरफ्तार, तीन शातिर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: बैजनाथ ज्वैलर्स को 15 किलो नकली चांदी बेचने वाले जीजा-साले समेत पांच गिरफ्तार, तीन शातिर फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:06 PM IST
सार
Kanpur News: धनतेरस के दिन शोरूम पहुंचकर 22 लाख में चांदी बेची थी और सोने के सिक्के व चेन खरीदे थे। पुलिस ने दो नवंबर को रिपोर्ट दर्ज की थी।
विज्ञापन
घटना का खुलासा करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बैजनाथ ज्वैलर्स के शोरूम में धनतेरस के दिन 15 किलो नकली चांदी बेचने वाले जीजा-साले समेत पांच ठगों में एक को चकेरी व चार को आगरा से गिरफ्तार किया है। ठगों के पास से चांदी के बदले मिले 22 लाख रुपयों से शोरूम से ही खरीदी गई 17.75 ग्राम चेन व 12.5 किलो नकली चांदी बरामद की। वारदात के मास्टरमाइंड समेत तीन अन्य शातिरों की तलाश की जा रही है। शातिर पूर्व में भी कई राज्यों में वारदात कर चुके हैं।
गुरुवार को डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीती 18 अक्तूबर को धनतेरस के दिन ठग गिरोह का सदस्य आगरा, लोहामंडी निवासी मोहित कुमार वर्मा अपने साथी ट्रांस यमुना निवासी नंदू शाक्य के साथ शहर में था। दोनों ऑटो से पीपीएन मार्केट स्थित बैजनाथ ज्वैलर्स के शोरूम पहुंचे। यहां 15 किलो नकली चांदी 22 लाख रुपये में बेची। मिले रुपयों से सोने के सिक्के और गहने खरीदे फिर ऑटो में ही बैठकर भाग निकले। सराफ ने जब बेची गई चांदी की जांच कराई तो उसमें रांगा निकला। ठगी का पता चलने पर शोरूम के मालिक दिलीप अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी। दो नवंबर को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
Trending Videos
गुरुवार को डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीती 18 अक्तूबर को धनतेरस के दिन ठग गिरोह का सदस्य आगरा, लोहामंडी निवासी मोहित कुमार वर्मा अपने साथी ट्रांस यमुना निवासी नंदू शाक्य के साथ शहर में था। दोनों ऑटो से पीपीएन मार्केट स्थित बैजनाथ ज्वैलर्स के शोरूम पहुंचे। यहां 15 किलो नकली चांदी 22 लाख रुपये में बेची। मिले रुपयों से सोने के सिक्के और गहने खरीदे फिर ऑटो में ही बैठकर भाग निकले। सराफ ने जब बेची गई चांदी की जांच कराई तो उसमें रांगा निकला। ठगी का पता चलने पर शोरूम के मालिक दिलीप अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी। दो नवंबर को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
खुलासे के लिए कर्नलगंज पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को लगाया गया। टीमों ने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत 300 सीसी कैमरों की मदद से ठगों का पता लगाया। पुलिस टीम ने आगरा से मोहित व नंदू को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर आगरा से ही गिरोह के अन्य सदस्य मोहित के साले शीतला गली निवासी राजकुमार वर्मा, जगदीशपुरा आवास-विकास के संजय वर्मा और शहर के चकेरी निवासी प्रवीण सिंह को गिरफ्तार किया। उनके पास से नकली चांदी व चेन के अलावा आधारकार्ड, पैनकार्ड और पांच मोबाइल फोन बरामद किए। गिरोह का सरगना आगरा पिनाहट भदरौली निवासी छत्रपाल सिंह, उसके दो साथी देवेंद्र गुप्ता उर्फ देवा और आकाश अग्रवाल फरार हो गए।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
शिकार की तलाश कर अंतरराज्यीय गिरोह करता वारदात
पुलिस ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह पूर्व में कोटा, जयपुर, देहरादून, गुना, शिवपुरी, दिल्ली और ग्वालियर में भी वारदात को अंजाम दे चुका है। इनका नेटवर्क सभी राज्यों में फैला हुआ है। गिरोह के सदस्य शिकार की तलाश कर मुखबिरी करते हैं फिर पूरा गैंग सक्रिय होकर वारदात करता है। रिश्ते में मोहित कुमार जीजा और राजकुमार साला है। चकेरी के प्रवीण की मोहित से दोस्ती है जो इस गिरोह का सदस्य है।
चकेरी के कारीगर की आगरा में हुई थी मुलाकात
थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि गिरोह में शामिल मोहित, राजकुमार, संजय और प्रवीण सोने व चांदी के गहनों के कारीगर हैं। चकेरी के रहने वाले प्रवीण की मुलाकात आगरा में एक शादी समारोह के दौरान मोहित से हुई थी। तब से दोनों मिलकर ठगी के खेल में शामिल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह पूर्व में कोटा, जयपुर, देहरादून, गुना, शिवपुरी, दिल्ली और ग्वालियर में भी वारदात को अंजाम दे चुका है। इनका नेटवर्क सभी राज्यों में फैला हुआ है। गिरोह के सदस्य शिकार की तलाश कर मुखबिरी करते हैं फिर पूरा गैंग सक्रिय होकर वारदात करता है। रिश्ते में मोहित कुमार जीजा और राजकुमार साला है। चकेरी के प्रवीण की मोहित से दोस्ती है जो इस गिरोह का सदस्य है।
चकेरी के कारीगर की आगरा में हुई थी मुलाकात
थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि गिरोह में शामिल मोहित, राजकुमार, संजय और प्रवीण सोने व चांदी के गहनों के कारीगर हैं। चकेरी के रहने वाले प्रवीण की मुलाकात आगरा में एक शादी समारोह के दौरान मोहित से हुई थी। तब से दोनों मिलकर ठगी के खेल में शामिल हो गए।