Kanpur: खाद्य निरीक्षक निलंबित, फिर भी व्यापारियों में आक्रोश; मानव श्रृंखला बनाकर थाने जाएंगे व्यापारी
Kanpur News: सरसौल में खाद्य निरीक्षक अनिल पाल द्वारा 10,500 रुपये की उगाही के मामले में उच्च अधिकारियों ने उन्हें निलंबित कर दिया है। हालांकि, महाराजपुर पुलिस द्वारा रुपये वापस न कराने और कार्रवाई में देरी के विरोध में व्यापारी गुरुवार को मानव श्रृंखला बनाकर थाने तक विरोध मार्च करेंगे।
विस्तार
कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल कस्बे में तीन दिसंबर को आयुष जनरल स्टोर संचालक राजेश गुप्ता से खाद्य निरीक्षक अनिल पाल द्वारा जांच और सैंपलिंग के नाम पर बीस हजार रुपये की मांग किए जाने और बाद में 10 हजार पांच सौ रुपये की उगाही किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। व्यापारी ने बताया कि छह हजार नगद, चार हजार ऑनलाइन और पांच सौ रुपये निरीक्षक के साथ आए चालक को दिए गए थे।
घटना के बाद उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा की अगुवाई में व्यापारियों ने महाराजपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी थाना स्तर से कोई कदम न उठाए जाने पर व्यापारियों ने गुरुवार दोपहर बारह बजे मानव श्रृंखला बनाकर थाने के बाहर एकत्रित होने का आह्वान किया था।
रुपये वापस कराने में कोई प्रयास नहीं किया
इसी बीच बीती रात उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए खाद्य निरीक्षक अनिल पाल को निलंबित कर दिया है। व्यापारी नेता महेश वर्मा ने निलंबन की कार्रवाई पर संतोष जताया, लेकिन साथ ही महाराजपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने व्यापारी के रुपये वापस कराने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया है।
न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा
महेश वर्मा ने स्पष्ट किया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार दोपहर बारह बजे सभी व्यापारी महाराजपुर अंडरपास पर एकत्रित होकर मानव श्रृंखला बनाएंगे और इसके बाद थाने पहुंचकर अपनी बात मजबूती से रखेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।