सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Untimely rains increase likelihood of new diseases affecting crops climate change also altered timing

UP: असमय बारिश से फसलों में नए रोग लगने की संभावना बढ़ी, जलवायु परिवर्तन ने रोगों का समय भी बदला…ये भी खतरा

रजा शास्त्री, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 11 Dec 2025 09:55 AM IST
सार

Kanpur News: सीएसए के अध्ययन में पाया गया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण फसलों के कीट और रोग न केवल म्यूटेट होकर मजबूत हो रहे हैं, बल्कि बारिश के अनियमित चक्र से मिट्टी जनित रोग बढ़ रहे हैं। वहीं, पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है, जिससे कृषि पर गहरा संकट आ गया है।

विज्ञापन
Kanpur Untimely rains increase likelihood of new diseases affecting crops climate change also altered timing
फसलों में नए रोगों का खतरा - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में जलवायु परिवर्तन ने इंसानों के साथ सूक्ष्म जीवों और कीटों की दुनिया में भी उथलपुथल मचा दी है। मौसम चक्र के आगे-पीछे होने से सब्जियों और फसलों में लगने वाले सूक्ष्म जीवों और कीटों का जीवन चक्र संकट में पड़ रहा है। बारिश के अनियमित चक्र ने फसलों में होने वाले रोगों के समय में बदलाव कर दिया है। मसलन बारिश में जिन रोगों के होने की संभावना होती है, उस समय बारिश न होने से फसल रोग से बच जा रही है। असमय ज्यादा बारिश होने से फसलों में नए रोगों को संभावना बढ़ गई है।

Trending Videos

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के कीट विज्ञान और पादप रोग विभाग ने जलवायु परिवर्तन से पैदा इन चुनौतियाें का अध्ययन किया है। इसके साथ ही नए पैदा होने वाले कीटों की आशंका को लेकर भी काम कर रहे हैं। अध्ययन में यह भी मिला है कि कुछ कीट हालात से जूझकर मजबूत हो गए हैं। इससे इन कीटों से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं का पावर भी बदल जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

वर्षा में कवक रोग सीमित होगा, लेकिन मिट्टी से होने वाला बढ़ता है
कीट विज्ञान और पादप रोग दोनों विभागों के अध्यक्ष डॉ. मुकेश श्रीवास्तव का कहना है कि वर्षा का पैटर्न बदलने से रोग चक्र में बदलाव आता है। कम वर्षा में कवक रोग सीमित होगा, लेकिन मिट्टी से होने वाला रोग फ्यूजेरियम, विल्ट, चारकोल राट बढ़ता है। अधिक वर्षा से पछेती तुषार, कोमल फफूंदी, विल्ट, कवक आदि रोग बढ़ जाते हैं। एक खास रोग फैलने के समय फसल न होने पर उस रोग से तो बचाव होगा, लेकिन दूसरा रोग लगने का खतरा है। इसके अलावा कीटों के म्यूटेशन से नया वैरिएंट नई चुनौती पैदा कर सकता है।

पैदावार भी प्रभावित कर रहा है जलवायु परिवर्तन
अध्ययन में पाया गया कि जलवायु परिवर्तन से सफेद मक्खियां सरीखे के कीटों का प्रजनन बढ़ा है। इससे टमाटर के पत्तों को मोड़ने वाले रोग के विषाणु तेजी से फैलते हैं। अध्ययन में रुझान मिले हैं कि जलवायु परिवर्तन से फसलों की बीमारियां और इनकी गंभीरता दोनों बढ़ सकती हैं। इसके अलावा विभिन्न मौसम में कीटों को खाने वाले अन्य कीट जो संतुलन बनाते हैं, उनकी पैदावार भी जलवायु परिवर्तन प्रभावित कर रहा है। पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बारिश के मौसम में सूखे के कारण फसलों के पौधे संक्रमण को लेकर अधिक संवेदनशील हो रहे हैं।

जलवायु परिवर्तन से यह भी खतरा

  • गर्मी और आवास परिवर्तन से लेडी बग, बीटल, परजीवी ततैया, मकड़ी आदि लाभकारी जीवों में कमी आ सकती है।
  • कीटों की आक्रामक प्रजातियां अधिक पनप सकती हैं।
  • कार्बन डाई ऑक्साइड का उच्च स्तर पौधों की पोषण गुणवत्ता को कम करता है
  • प्राकृतिक शत्रुओं में कमी से कीटों की संख्या में वृद्धि।
  • एफिडस समेत अन्य घातक कीटों के प्रजनन में हो सकती वृद्धि।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed