SHO Death Case: कॉन्स्टेबल की दबंगई से हार गए थे इंस्पेक्टर, बहस के बाद चली गोली…चिल्लाकर भागी थी मीनाक्षी
Orai News: इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय वीवीआईपी लाइफस्टाइल वाली सिपाही मीनाक्षी शर्मा की दबंगई के आगे असहाय थे। पांच दिसंबर को तीखी बहस के बाद गोली चली, जिसके बाद मीनाक्षी सीसीटीवी में भागती हुई कैद हुई और साहब ने गोली मार ली कहकर फरार हो गई।
विस्तार
उरई में गोली लगने से हुई इंस्पेक्टर की मौत के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय सरल और शांत स्वभाव के थे। वे मीनाक्षी को मनाकर-समझाकर मामले को शांत करना चाह रहे थे, लेकिन मीनाक्षी की दबंगई के आगे स्वयं को असहाय महसूस कर रहे थे। दो दिसंबर को मीनाक्षी ने अपना बर्थडे इंस्पेक्टर से दूर जाकर मेरठ में मनाया था।
यह बात इंस्पेक्टर को बुरी लगी थी। पांच दिसंबर को सिपाही मीनाक्षी इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर पहुंची। वहां दोनों के बीच फिर तीखी बहस हुई। इंस्पेक्टर ने उससे बैठकर बात करने को कहा, लेकिन वो वापस जाने पर अड़ी रही। इसके बाद अचानक गोली चलने की आवाज आई। इसी दौरान मीनाक्षी आवास से भागती हुई और चिल्लाती हुई सीसीटीवी में कैद हुई। पुलिसकर्मियों से कहा कि साहब ने गोली मार ली है, ये कहने के बाद वो फरार हो गई।
हाई-फाई रहन-सहन में रहती थी मीनाक्षी
इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय आत्महत्या प्रकरण में आरोपों के घेरे में आईं महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा 2019 बैच की सिपाही हैं। साधारण पुलिस पद पर होने के बावजूद उनका रहन-सहन आम महिला सिपाहियों से बिल्कुल अलग था। मीनाक्षी का लाइफस्टाइल हाई-फाई बताया जाता है।
ज्यादातर समय अकेले रहना ही पसंद था
वह अन्य महिला सिपाहियों के साथ अधिक मेलजोल नहीं रखती थीं और ज्यादातर समय अकेले रहना ही पसंद करती थीं। कोंच के सरकारी आवास में रहते वक्त भी उन्होंने अपनी अलग छवि बनाए रखी। सूत्रों का कहना है कि सरकारी आवास में उन्होंने सुविधाओं के अनुरूप इंतजाम कर रखे थे, जिससे उनका जीवनस्तर वीआईपी रहे।