सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Ganga Barrage accident Nighttime checking stopped after policemen were run over DM RTO forgot campaign

गंगा बैराज हादसा: पुलिसवालों को कुचलने के बाद से रात में चेकिंग बंद; एक ही दिन अभियान चला भूले डीएम और आरटीओ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 26 Dec 2025 09:18 AM IST
सार

Kanpur News: गंगा बैराज पर पुलिस के हटते ही स्टंटबाजी और रील बनाने का खतरनाक खेल शुरू हो जाता है। 20 दिसंबर को चला अधिकारियों का संयुक्त अभियान महज एक दिन में ही सिमट गया।

विज्ञापन
Kanpur Ganga Barrage accident Nighttime checking stopped after policemen were run over DM RTO forgot campaign
गंगा बैराज पर पसरा सन्नाटा, बैरियर के आसपास नहीं दिखी पुलिस - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में गंगा बैराज पर मंगलवार को पुलिस वालों को कुचलने के बाद से रात में चेकिंग बंद हो गई है। रात में युवा स्टंटबाजी करने के साथ ही उल्टी दिशा में गाड़ी दाैड़ाते हैं। दरवाजे पर लटककर रील बनाते हैं। यहां रात में कई हादसे भी हो चुके हैं। बैराज से रात में निकलने से भी लोग बचने लगे हैं। गंगा बैराज पर 11 बजे शाम चार बजे के बाद इंटरसेप्टर और स्पीड गन से निगरानी की जाती है। इसके बाद चेकिंग की जिम्मेदारी थाना पुलिस की होती है। थाना पुलिस चेकिंग में ढिलाई बरतती है।

Trending Videos

इसके के बाद स्टंटबाजी शुरू हो जाती है। वाहन सवार सुबह या देर शाम को तेज गति से फर्राटा भरकर गुजरते हैं। हादसों को देखते हुए ट्रैफिक विभाग की इंटरसेप्टर और मोबाइल रडार गन तैनात कर दी गई। यह हर दिन तेज गति से आने वाले वाहनों के चालान कर रही है। इंटरसेप्टर वाहन और रडार गन लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को देख वाहन चालक या तो सामान्य गति से गुजर रहे हैं या फिर उन पर चालान की कार्रवाई हो रही है। गुरुवार को तेज गति से चलने पर 49 वाहन चालकाें का चालान हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया
शाम चार बजे के बाद थाने और चौकी के फोर्स को वाहन चेकिंग की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन यह नियमित नहीं है। इसी का फायदा वाहन सवार उठा रहे हैं। अमर उजाला के फोटो जर्नलिस्ट ने देर शाम गंगा बैराज का जायजा लिया, वहां एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। सर्दी की वजह से लोग भी कम ही दिखाई दिए। डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि रोजाना गंगा बैराज पर चेकिंग हो रही है। अराजकता करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

एक ही दिन अभियान चला भूले डीएम और आरटीओ
बीते 20 दिसंबर की रात डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह प्रशासनिक अमले के साथ गंगा बैराज पहुंचे। उनके साथ डीसीपी ट्रैफिक, संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (आरटीओ) के अधिकारी और कोहना व नवाबगंज थाने का फोर्स मौजूद था। संयुक्त चेकिंग के दौरान यातायात नियमों को तोड़ने वाले 41 वाहनों के खिलाफ चालान व सीज की कार्रवाई की गई। यह अभियान महज एक ही दिन का था।

मैगी पाइंट पर अराजकता
उन्नाव से कानपुर और कानपुर से उन्नाव, लखनऊ अपडाउन करने वाले लोगों का आरोप है कि गंगाबैराज पर ठेलिया दुकानदार सुबह से कब्जा कर खड़े हो जाते हैं। इसके आगे मैगी पाइंट पर दुकानदारों सड़क तक दुकान बढ़ा रखी है, इस कारण आए दिन हादसे होते हैं। नवाबगंज पुलिस पर सांठगांठ का आरोप लगाया है। इस कारण शाम होते ही चरम पर अराजकता फैलती है।

  • 06 नवंबर 2025: बैराज पर शुक्लागंज निवासी छात्रा भाविका गुप्ता को स्टंटबाज ने उड़ाया, मौत।
  • 16 नवंबर 2025: बैराज मार्ग पर एसयूवी ने साइकिल सवार रामचंद्र को टक्कर मारी, मौत।
  • 12 फरवरी 2021: बाइक सवार स्टंटबाजों की चपेट में आने से नानी और नाती की मौत।
  • 28 नवंबर 2021: तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत।
  • 21 अक्तूबर 2023: स्पोर्ट्स बाइक की स्टंटबाजी में रामरती की मौत हो गई। बाइक सवार 300 मीटर तक घसीटते ले गए थे।
  • 27 अक्तूबर 2023: डॉक्टर के नाबालिग बेटे की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मैगी पाइंट में सागर की मौत हुई थी।
  • 17 फरवरी 2024: तेज रफ्तार कार की टक्कर से दवा कारोबारी वृद्ध निकेश तलाटी की मौत।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed