Kanpur: 21 किसानों से 3.2 हेक्टेयर भूमि खरीदेगा केडीए, लेआउट…स्वीकृत विकास कार्यों की तैयारी, जल्द होंगे टेंडर
Kanpur News: न्यू कानपुर सिटी के लिए केडीए ने 21 और किसानों को जमीन देने के लिए मना लिया है। अब तक 312 करोड़ बांटे जा चुके हैं और जल्द ही विकास कार्यों के टेंडर शुरू होंगे।
विस्तार
कानपुर में बहुप्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी परियोजना के लिए गुरुवार को केडीए की 21 किसानों से 3.2 हेक्टेयर जमीन खरीदने पर सहमति बनी। भूमि बैंक अनुभाग की टीम ने प्रस्तावित गांव गंगपुर चकबदा, सिंहपुर कछार, हिंदूपुर और संभरपुर जाकर अब तक प्राधिकरण के पक्ष में भूमि की रजिस्ट्री नहीं करने वाले काश्तकारों से बात की।
विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक 55.0709 हेक्टेयर भूमि अर्जित की जा चुकी है। इसमें ग्राम समाज की 7.934 हेक्टेयर भूमि है। आपसी सहमति के आधार पर 42.1 हेक्टेयर भूमि खरीदकर 312 करोड़ रुपये का भुगतान काश्तकारों को किया गया है। वर्तमान में भी 2.1 हेक्टेयर भूमि के क्रय की प्रक्रिया चल रही है। जिन काश्तकारों ने केडीए को जमीन नहीं बेची है।
विशेषज्ञ समूह जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा
उनकी जमीन अर्जित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सर्वे के लिए एग्रीमा एजेंसी का चयन किया गया है। शासन से सामाजिक समाघात निर्धारण की प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित की जा चुकी है। एजेंसी की ओर से प्रस्तुत सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन रिपोर्ट के मूल्यांकन के लिए डीएम ने बहुशाखीय विशेषज्ञ समूह का गठन किया है। शासन ने भी इसके लिए अनुमोदन दिया है। विशेषज्ञ समूह स्थलीय निरीक्षण कर चुका है और जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
ले-आउट स्वीकृत, विकास कार्यों की तैयारी
केडीए बोर्ड बैठक में न्यू कानपुर सिटी योजना का ले-आउट पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है। बोर्ड के निर्देशों के अनुपालन में अभियंत्रण खंड ने विकास कार्यों के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। परियोजना को रेरा से जल्द स्वीकृति मिलने की संभावना है।
