Kanpur: आई लव मोहम्मद का मामला, मुस्लिम समुदाय में आक्रोश…जुलूस निकालकर जताया विरोध, एफआईआर वापस लेने की मांग
Kanpur News: शारदा नगर में आई लव मोहम्मद को लेकर चल रहे विवाद के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने रावतपुर में दर्ज हुई एफआईआर को वापस लेने की मांग की।

विस्तार
कानपुर में जश्न-ए-चिरागा के मौके पर आई लव मोहम्मद लिखने का मामना बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध में शारदा नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में आई लव मोहम्मद के बैनर और तख्तियां लेकर नारेबाजी की और पुलिस से दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की।


यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बीते दिनों रावतपुर के सैयद नगर में बारावफात के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने आई लव मोहम्मद का बोर्ड लगाया था। इसके बाद, माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

दर्ज केस वापस लेने की मांग
जुलूस के दौरान, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहम्मदी के नारे भी लगाए और कहा कि यह नारा और बैनर उनकी आस्था से जुड़ा है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग की।