{"_id":"692745af171b96b5390448e0","slug":"kanpur-kicks-and-punches-were-exchanged-in-the-middle-of-the-road-over-a-bike-collision-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: बाइक टकराने के विवाद में बीच सड़क चले लात-घूंसे, शांतिभंग में की गई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: बाइक टकराने के विवाद में बीच सड़क चले लात-घूंसे, शांतिभंग में की गई कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जेके मंदिर के नजदीक बाइक टकराने के मामूली विवाद में बुधवार की दोपहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से लात-घूंसे चले। बीच सड़क पर मारपीट होते देख जाम लग गया। इस बीच वहां से गुजरे एसीपी बाबूपुरवा दिलीप सिंह ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। आखिर में दोनों पक्षों को नजीराबाद थाने भेजा गया।
Trending Videos
पुलिस ने दोनों ओर से तीन लोगों का शांतिभंग में चालान किया। थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि कौशलपुरी का आयुष यादव व फजलगंज का अंकित शुक्ला बाइक से जा रहे थे। जेके नहरिया रोड निवासी मन्नू कश्यप की बाइक से टकरा गई। इसे लेकर कहासुनी हुई। मन्नू का बेटा दुर्गेश भी आ गया। दोनों ओर से मारपीट हुई। बीच सड़क मारपीट करने में शांतिभंग में कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन