Kanpur: हाईटेंशन लाइन पर गिरी आकाशीय बिजली, 16 गांवों की बिजली गुल…केस्को ने मरम्मत कर बहाल की आपूर्ति
Kanpur News: केस्को के अवर अभियंता सूरज शुक्ला ने बताया कि बिजली गिरने से 14 जगह इंसुलेटर फुंक गए थे जिन्हें बदला गया। रात आठ बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।

विस्तार
कानपुर में बारिश से बिठूर में हाईटेंशन लाइन पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे 16 गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। केस्को कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया और रात आठ बजे के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। दोपहर के समय तेज बारिश के दौरान बैकुंठपुर में जगन्नाथ मंदिर के सामने हाईटेंशन लाइन पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे कई जगह इंसुलेटर फुंक गए। ब्रेकडाउन की वजह से बिठूर कस्बे, बैकुंठपुर, तिसजा, रमेलनगर, पैगूपुर, भिड़ईया, ईश्वरीगंज समेत 16 गांव प्रभावित हुए। केस्को के अवर अभियंता सूरज शुक्ला ने बताया कि बिजली गिरने से 14 जगह इंसुलेटर फुंक गए थे जिन्हें बदला गया। रात आठ बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।


बारिश से कई सब स्टेशनों में हुए फॉल्ट, घंटों गुल रही बिजली
बारिश की वजह से गुरुवार को कई सब स्टेशनों से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। केशवपुरम सबस्टेशन के अंतर्गत मसवानपुर के सिलिंडर चौराहे पर आकाशीय बिजली गिरने से 400 केवीए ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। इन्सुलेटर फटने से ट्रांसफार्मर में पानी चला गया। इससे दोपहर तीन बजे से देर रात तक बिजली गुल रही। महाबलीपुरम में भी 250 केवीए ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली की चपेट में आया लेकिन केस्को टीम ने उसे बचा लिया। मरम्मत के बाद सप्लाई चालू हो गई। बारिश से दयानंद विहार, नवशीलधाम, गुलमोहर फीडर में फॉल्ट हो गए। शताब्दीनगर सबस्टेशन, दबौली सबस्टेशन, हॉर्समैनबाग, बारादेवी में बिजली संकट रहा। शाम को स्वर्ण जयंती विहार सेक्टर पांच में वोल्टेज की समस्या, सुजातगंज, मंगला विहार और बी ब्लॉक श्यामनगर में इनकमर फॉल्ट, गौशाला, बारादेवी में देर रात तक बिजली गुल रही।

पूर्व पार्षद के आवास समेत आठ परिसरों से पकड़ी गई बिजली चोरी
केस्को की रेड टीम ने बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार दो दिन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सपा के पूर्व पार्षद मन्नू रहमान के आवास समेत आठ भवनों में बिजली चोरी पकड़ी गई। पूर्व पार्षद के हॉस्पिटल रोड परेड स्थित घर में चोरी पकड़े जाने पर उनकी पत्नी गुड़िया रहमान पर रिपोर्ट दर्ज की गई। कर्नलगंज निवासी अफसर जहां, अनवर जहां, चांदनी बेगम, नफीसा, छोटे मियां हाता निवासी रेशमा और गांधीनगर के अजय कुमार शुक्ला के परिसर में बिजली चोरी पकड़ी गई जबकि लखनपुर हाउसिंग सोसाइटी के प्रकाश बाजपेई के परिसर में 12 किलोवाट की काॅमर्शियल बिजली चोरी मिली। सभी पर केस्को के एंटी पॉवर थेफ्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।