{"_id":"61ea973c290c826eca780643","slug":"kanpur-more-than-70-percent-army-personnel-exercise-their-franchise-7999-will-vote-this-year","type":"story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: आम नागरिकों से ज्यादा समर्पित हैं सेना के जवान, 70 फीसदी से ज्यादा करते हैं मताधिकार का इस्तेमाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: आम नागरिकों से ज्यादा समर्पित हैं सेना के जवान, 70 फीसदी से ज्यादा करते हैं मताधिकार का इस्तेमाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 21 Jan 2022 05:15 PM IST
सार
देश में सुरक्षा बलों के जवान आम नागरिकों की तुलना में हर चुनाव में 70 फीसदी से अधिक वोटिंग करते हैं। इस बार जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव में 7999 जवान मतदान में भागीदारी करेंगे। जबकि देश या किसी प्रदेश में आम नागरिकों का वोटिंग का आंकड़ा बमुश्किल 60 फीसदी के आसपास ही रहता है।
विज्ञापन
मतदान के मामले में भी देश के सुरक्षा जवान हैं सबसे आगे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देश के सुरक्षा बलों के जवान राष्ट्र की सुरक्षा के साथ अपनी सरकार चुनने के मामले में आम नागरिकों से ज्यादा फिक्रमंद रहते हैं। चुनावों में 70 फीसदी से अधिक जवान मतदान में हिस्सा लेते हैं, जबकि देश या किसी प्रदेश में वोटिंग का आंकड़ा बमुश्किल 60 फीसदी के आसपास ही रहता है। इस बार जिले में 7999 जवान मतदान में भागीदारी करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों के जवानों को ऑनलाइन मतपत्र (इलेक्ट्रॉनिक बैलेट पेपर) भेजा जाएगा। उसका प्रिंट लेकर वे अपने पसंदीदा प्रत्याशी का चयन कर निर्वाचन विभाग से मिले लिफाफे में बंद कर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज देंगे। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय ने जिले की सभी विधानसभा सीटों के जवानों और उनके परिवारों की वोटर लिस्ट फाइनल कर ली है।
इन्हें भी मिलेंगे पोस्टल बैलेट
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रेलवे के गार्ड, चालक और स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस चालक भी ड्यूटी के चलते मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग नहीं कर पाते। इन लोगों को फार्म 12डी भरना होगा। इसके बाद विभाग उनके पते पर पोस्टल बैलेट भेजेगा। प्रत्याशी का चयन कर उन्हें बैलेट पेपर को निर्वाचन कार्यालय भेजना होगा।
किस सीट पर सुरक्षा बलों के कितने मतदाता
विधानसभा पुरुष महिला कुल
बिल्हौर 616 24 640
बिठूर 1269 64 1333
कल्याणपुर 542 84 626
गोविंदनगर 438 91 529
सीसामऊ 106 26 132
आर्यनगर 71 10 81
किदवईनगर 567 102 669
कैंट 433 82 515
महाराजपुर 1905 293 2198
घाटमपुर 1220 56 1276
Trending Videos
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों के जवानों को ऑनलाइन मतपत्र (इलेक्ट्रॉनिक बैलेट पेपर) भेजा जाएगा। उसका प्रिंट लेकर वे अपने पसंदीदा प्रत्याशी का चयन कर निर्वाचन विभाग से मिले लिफाफे में बंद कर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज देंगे। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय ने जिले की सभी विधानसभा सीटों के जवानों और उनके परिवारों की वोटर लिस्ट फाइनल कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन्हें भी मिलेंगे पोस्टल बैलेट
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रेलवे के गार्ड, चालक और स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस चालक भी ड्यूटी के चलते मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग नहीं कर पाते। इन लोगों को फार्म 12डी भरना होगा। इसके बाद विभाग उनके पते पर पोस्टल बैलेट भेजेगा। प्रत्याशी का चयन कर उन्हें बैलेट पेपर को निर्वाचन कार्यालय भेजना होगा।
किस सीट पर सुरक्षा बलों के कितने मतदाता
विधानसभा पुरुष महिला कुल
बिल्हौर 616 24 640
बिठूर 1269 64 1333
कल्याणपुर 542 84 626
गोविंदनगर 438 91 529
सीसामऊ 106 26 132
आर्यनगर 71 10 81
किदवईनगर 567 102 669
कैंट 433 82 515
महाराजपुर 1905 293 2198
घाटमपुर 1220 56 1276