{"_id":"68652cd34ccf3b676c0c6851","slug":"kanpur-mr-returning-from-prayagraj-after-giving-paper-was-crushed-by-container-2025-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur Accident: प्रयागराज से पेपर देकर लौट रहे एमआर को कंटेनर ने कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur Accident: प्रयागराज से पेपर देकर लौट रहे एमआर को कंटेनर ने कुचला, मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 06:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: पेपर देकर लौट रहे एमआर को कंटेनर ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। हादसा महाराजपुर थानाक्षेत्र में कुलगांव मोड़ पर हुआ।

पंकज कुमार (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
महाराजपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार रात कुलगांव मोड़ पर तेज रफ्तार पार्सल कंटेनर ने बाइक सवार एमआर को कुचल दिया। वह प्रयागराज से बैंक का पेपर देकर घर लौट रहा था। लघुशंका के कारण सड़क किनारे खड़ा था तभी हादसे का शिकार हो गया। नौकरी के साथ वह प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहा था।
कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के ग्राम गोपालपुर तालुका निवासी परशुराम का बेटा पंकज कुमार (26) एक दवा कंपनी में एमआर था। पिता के अनुसार एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय नैनी से बीएससी करने के बाद वह नौकरी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहा था। बताया कि मंगलवार को प्रयागराज में बैंक का पेपर देने के बाद घर के लिए बाइक से निकला था। रात करीब 10 बजे महाराजपुर हाईवे पर कुलगांव मोड़ के पास लघुशंका के कारण रुका था तभी प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार पार्सल कंटेनर कुचलते हुए मौके से भाग निकला।
विज्ञापन
Trending Videos
कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के ग्राम गोपालपुर तालुका निवासी परशुराम का बेटा पंकज कुमार (26) एक दवा कंपनी में एमआर था। पिता के अनुसार एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय नैनी से बीएससी करने के बाद वह नौकरी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहा था। बताया कि मंगलवार को प्रयागराज में बैंक का पेपर देने के बाद घर के लिए बाइक से निकला था। रात करीब 10 बजे महाराजपुर हाईवे पर कुलगांव मोड़ के पास लघुशंका के कारण रुका था तभी प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार पार्सल कंटेनर कुचलते हुए मौके से भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन

हादसे की जानकारी देते पिता परशुराम
- फोटो : अमर उजाला
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को कांशीराम अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पिता के अनुसार एक वर्ष पहले ही पंकज की रोशनी से शादी हुई थी। महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कि हाईवे पर लगे कैमरे चेक किए जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर 12 से ज्यादा चोटें मिली हैं।