{"_id":"68ed1aa24da1130dbb0475cf","slug":"kanpur-people-showed-great-enthusiasm-for-indigenous-products-2025-10-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों ने दिखाया उत्साह, विदेश जाने वाले जूताें, पर्स व बेल्ट की हुई बंपर बिक्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों ने दिखाया उत्साह, विदेश जाने वाले जूताें, पर्स व बेल्ट की हुई बंपर बिक्री
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 13 Oct 2025 09:04 PM IST
विज्ञापन
सार
मोतीझील लॉन में तीन दिवसीय स्वदेशी लेदर मेले का समापन हुआ। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मोड्रिबा को उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया।

स्वदेशी लेदर मेला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चर्म निर्यात परिषद की ओर से मोतीझील लॉन में लगा तीन दिवसीय स्वदेशी लेदर मेला के अंतिम दिन सोमवार को बहुत अच्छी खरीदारी हुई। विदेश जाने वाले पर्स, बेल्ट, लेडीज हैंडबैग, पर्स, चप्पल, जूती, जूते, सैंडल की मांग रही। तीन दिन में करीब 1.25 करोड़ से ज्यादा के कारोबार का अनुमान है।
मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जालान, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्तारूल अमीन और क्षेत्रीय अध्यक्ष असद इराकी ने मेले का समापन किया। मुख्य अतिथि ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेले की सराहना की। इस दौरान लेदर स्वदेशी मेला उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 भी घोषित किए गए। सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी का पुरस्कार फारिया शाह (रेड हार्बर), सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया जुड़ाव स्टैन इंडिया, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मोड्रिबा, डिजाइन में सर्वश्रेष्ठ नवाचार के लिए परवीन इंटरनेशनल और सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप का पुरस्कार मॉडेंट को दिया गया।

मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जालान, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्तारूल अमीन और क्षेत्रीय अध्यक्ष असद इराकी ने मेले का समापन किया। मुख्य अतिथि ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेले की सराहना की। इस दौरान लेदर स्वदेशी मेला उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 भी घोषित किए गए। सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी का पुरस्कार फारिया शाह (रेड हार्बर), सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया जुड़ाव स्टैन इंडिया, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मोड्रिबा, डिजाइन में सर्वश्रेष्ठ नवाचार के लिए परवीन इंटरनेशनल और सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप का पुरस्कार मॉडेंट को दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्वदेशी लेदर मेला
- फोटो : अमर उजाला
बताया गया कि स्वदेशी अपनाओ थीम पर मेले का छठा संस्करण आयोजित किया गया था। इसमें लोगों ने उत्साह दिखाया और अच्छी खरीदारी की। चमड़ा, गैर चमड़ा के जूते, पर्स, बेल्ट, लेडीज हैंडबैग, पर्स, चप्पल, जूती, जूते, सैंडल आदि के 43 से अधिक निर्माताओं और निर्यातकों ने स्टाॅल लगाए थे।