सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Three died of fever in Bhitargaon in five days one died in the city 250 people fell ill CMO said this

Kanpur: भीतरगांव में बुखार से पांच दिन में तीन की मौत, शहर में गई एक की जान…250 लोग बीमार, सीएमओ ने कही ये बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 14 Oct 2025 09:22 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: मौसमी उतार-चढ़ाव से वायरल निमोनिया के एक रोगी की मौत हो गई है, जबकि कंजंक्टिवाइटिस के रोगी बढ़ गए हैं। वहीं, भीतरगांव में गंदगी के कारण एक माह से फैले बुखार से पांच दिन में तीन लोगों की मौत हो गई है और 250 लोग बीमार हैं।

Kanpur Three died of fever in Bhitargaon in five days one died in the city 250 people fell ill CMO said this
हैलट हॉस्पिटल कानपुर - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में मौसमी उतार-चढ़ाव से वायरल संक्रमण तेज हो गया है। बच्चों और युवाओं में कंजंक्टिवाइटिस (आंख आना) के रोगी बढ़ गए। इसके साथ ही बुखार और वायरल डायरिया के रोगी बढ़े हैं। ज्यादातर बुखार के रोगी को गले का संक्रमण है। वायरल निमोनिया से एक रोगी की मौत हो गई। आठ रोगियों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।हैलट के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में कंजंक्टिवाइटिस के 26 रोगी आए।


विभागाध्यक्ष डॉ. परवेज खान ने बताया कि रोगी अचानक बढ़े हैं और देर से ठीक हो रहे हैं। संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं, मेडिसिन की ओपीडी में सबसे अधिक रोगी वायरल फीवर और डायरिया के हैं। कल्याणपुर के निजी अस्पताल में भर्ती रावतपुर निवासी अच्छन (56) को वायरल फीवर के बाद निमोनिया हो गया।  सोमवार दोपहर उसे कल्याणपुर के निजी अस्पताल से हैलट रेफर किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रोगियों को गले का संक्रमण हो रहा है
रोगी के भाई दीपू ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा कि निमोनिया हो गया वेंटिलेटर की जरूरत है। हैलट ले जाओ, यहां पहुंचते ही मौत हो गई। मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि रोगियों को गले का संक्रमण हो रहा है। सांस फूलने का लक्षण भी मिल रहे हैं। वायरल निमोनिया के रोगियों को इमरजेंसी में भर्ती किया जा रहा है। पहले से किसी रोग से पीड़ितों को संक्रमण तेजी से पकड़ रहा है।

शिविर लगाकर मरीजों का इलाज किया
भीतरगांव बरुई अकबरपुर गांव में लगभग एक महीने से बुखार ने पांव पसार रखा है। पांच दिन के अंदर प्रधान की पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। करीब 250 लोग बुखार की चपेट में हैं। गांव में नालियां चोक होने से जलभराव और गंदगी है। ग्रामीणों के मुताबिक गंदगी के चलते बुखार का प्रकोप फैला है। बरूई-अकबरपुर गांव में एक माह से बुखार फैला है। इस बीच भीतरगांव सीएचसी के चिकित्साधीक्षक के नेतृत्व में दो बार शिविर लगाकर मरीजों का इलाज किया गया।

कोई नहीं आ रहा है भीतरगांव अस्पताल
इसके बाद भी बुखार के मरीज कम नहीं हुए। ग्रामीणों की मानें तो गांव में डेंगू के कई मरीज हैं, जिनका कानपुर के निजी अस्पतालों में इलाज हो रहा है। बुखार की चपेट में आकर गुरुवार को प्रियांशी साहू (5), रविवार को ग्राम प्रधान सतीश मिश्रा की पत्नी करुणा मिश्रा (54) और सोमवार को राम स्वरूप (60) की मौत हो गई। चिकित्साधीक्षक डाॅ. मनीष तिवारी ने बताया कि एंबुलेंस से मरीजों को भीतरगांव अस्पताल आने के लिए कई बार कहा गया है, लेकिन कोई नहीं आ रहा है। गांव में फिर शिविर लगाकर इलाज किया जाएगा।

मंगलवार को भीतरगांव के प्रभावित इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भेजेंगे। रोगियों की जांचें कराई जाएंगी जिससे रोग का पता चले। डेंगू, टायफायड आदि की जांच कराई जाएगी। रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवा दी जाएगी।  -डॉ. हरिदत्त नेमी, सीएमओ कानपुर नगर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed