{"_id":"693efc800f67e4eb7b05dd80","slug":"kanpur-police-stood-by-as-silent-spectators-while-women-beat-a-young-woman-in-the-middle-of-the-street-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: पुलिस बनी मूकदर्शक, महिलाओं ने युवती को बीच सड़क पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: पुलिस बनी मूकदर्शक, महिलाओं ने युवती को बीच सड़क पीटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:36 PM IST
सार
Kanpur News: मौके पर मौजूद पुलिस ने युवती को बचाने के बजाय वीडियो बना रहे लोगों से अभद्रता की।
विज्ञापन
युवती को बीच सड़क पीटा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीसामऊ थाने के गेट पर रविवार दोपहर सरेराह तीन महिलाओं ने युवती को गिराकर पीटा। उसे बाल से पकड़कर खींचा। वाईपर की रॉड और लात घूसों से मारा। इस दौरान थाने के तीन दरोगा मूकदर्शक बने मौके पर मौजूद रहे। युवती को बचाने के बजाय महिलाओं से ही उसे थाने ले जाने का आदेश देने लगे। युवती मानसिक अस्वस्थ बताई जा रही है। वहीं, लोगों ने इसका वीडियो बनाया तो पुलिस ने उनके साथ भी अभद्रता कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हरकतों से मानसिक अस्वस्थ लग रही युवती बीते तीन दिन से द्वारिकापुरी क्षेत्र में टहल रही थी। वह हाथ में डंडा लेकर घूमती और कई बार राहगीरों को मार भी देती। रविवार सुबह सीसामऊ थाने से सटे नित्येश्वर शिव मंदिर जा पहुंची। उसने श्रद्धालुओं को डंडा मार दिया। दर्शनपुरवा निवासी पुजारी रवि कुमार तिवारी के विरोध पर उनसे भी अभद्रता की। इस बीच भीड़ जुट गई।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हरकतों से मानसिक अस्वस्थ लग रही युवती बीते तीन दिन से द्वारिकापुरी क्षेत्र में टहल रही थी। वह हाथ में डंडा लेकर घूमती और कई बार राहगीरों को मार भी देती। रविवार सुबह सीसामऊ थाने से सटे नित्येश्वर शिव मंदिर जा पहुंची। उसने श्रद्धालुओं को डंडा मार दिया। दर्शनपुरवा निवासी पुजारी रवि कुमार तिवारी के विरोध पर उनसे भी अभद्रता की। इस बीच भीड़ जुट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती को बीच सड़क पीटा
- फोटो : अमर उजाला
थाने के तीन दरोगा भी आ गए। तभी भीड़ से निकली तीन महिलाओं ने युवती को बाल पकड़कर जमीन पर गिराकर पीटा। मौके पर मौजूद पुलिस ने घटना का वीडियो बना रहे लोगों से अभद्रता शुरू कर दी। अंत में थाने से एक महिला पुलिस कर्मी को बुलवाकर युवती को महिलाओं से छुड़वाया।
युवती को बीच सड़क पीटा
- फोटो : अमर उजाला
संवेदनहीनता हुई उजागर तो भड़के दरोगा
मूकदर्शक बनकर खड़े दरोगाओं की संवेदनहीनता का एक युवक ने वीडियो बनाया तो वह भड़क उठे। गालियां देते हुए धक्का मारकर मोबाइल छीनने और वीडियो डिलीट करने की कोशिश की और जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है।
मूकदर्शक बनकर खड़े दरोगाओं की संवेदनहीनता का एक युवक ने वीडियो बनाया तो वह भड़क उठे। गालियां देते हुए धक्का मारकर मोबाइल छीनने और वीडियो डिलीट करने की कोशिश की और जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है।
जिन दरोगाओं के सामने घटना हुई है उन्हाेंने महिला सिपाही या महिला दरोगा को क्यों नहीं बुलाया, इसकी जांच कराई जाएगी। युवती फर्रुखाबाद की है। उसके भाई के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज चल रहा है।- आशुतोष कुमार, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर