{"_id":"694033f035f27363a40737a7","slug":"kanpur-six-more-nris-file-firs-against-conman-complaint-filed-after-arriving-from-dubai-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: छह और एनआरआई ने महाठग पर कराई एफआईआर, दुबई से आकर दी तहरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: छह और एनआरआई ने महाठग पर कराई एफआईआर, दुबई से आकर दी तहरीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 15 Dec 2025 09:46 PM IST
सार
कोतवाली पुलिस ने रविंद्रनाथ सोनी और उसके साथियों पर कूटरचित दस्तावेजों से ठगी करने की धाराएं लगाई। पुलिस के पास ईमेल से कई और शिकायतें पहुंची।
विज्ञापन
रविंद्रनाथ सोनी
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
दुबई, शारजाह, मलेशिया, फ्रांस, जापान समेत कई देशों के 700 से अधिक लोगों से करीब 1500 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपी रविंद्रनाथ सोनी व उसके साथियों पर सोमवार को छह और एफआईआर दर्ज हुई हैं। यह कार्रवाई दुबई में रहने वाले अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) की तहरीर पर हुई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले आरोपी के खिलाफ छह एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। उनके मामले में दस्तावेज और वीडियो रिकार्ड तलाशे जा रहे हैं। वादियों से सबूत मांगे गए हैं।
कोतवाली पुलिस ने 42.29 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दिल्ली के मालवीयनगर निवासी रविंद्रनाथ सोनी को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी से दुबई में ब्लू चिप समेत 12 कंपनियों के निवेश के नाम पर ठगी करने की जानकारी हुई। पुलिस ने पांच और प्राथमिकी दर्ज कर माले की जांच शुरू की, जिसके परिणाम चौंकाने वाले सामने आए। आरोपी और उसके साथ जुड़े लोगों द्वारा 700 से अधिक निवेशकों से ठगी करने की बात मिली। एसआईटी का गठन हुआ। आरोपी का छह दिन का रिमांड लिया गया। एसआईटी उसे लेकर देहरादून गई, जहां कंपनियों और उससे जुड़ी चर्चित हस्तियों के संबंध में जानकारी आई। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर सोमवार को छह और एफआईआर दर्ज की गईं। कोतवाली प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि दुबई के छह एनआरआई ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी। उनके निर्देश पर कार्रवाई हुई।
एनआरआई से हुई ठगी
- गोरखपुर के धीरेंद्र प्रताप सिंह से 42 लाख रुपये।
- हरियाणा के पलवल जिले के वासुदेव शर्मा से 1.5 करोड़ रुपये।
- हरियाणा के रेवाड़ी जिले के दीपक कुमार से 26 लाख 50 हजार रुपये।
- हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के राजीव शास्त्री से 54 लाख रुपये।
- गुजरात के वड़ोदरा जिले की अमोल रजनी मिठानी से 51 लाख रुपये।
- गुजरात के वड़ोदरा जिले की संगीता सावनकामदार से 33 लाख 60 हजार रुपये।
Trending Videos
कोतवाली पुलिस ने 42.29 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दिल्ली के मालवीयनगर निवासी रविंद्रनाथ सोनी को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी से दुबई में ब्लू चिप समेत 12 कंपनियों के निवेश के नाम पर ठगी करने की जानकारी हुई। पुलिस ने पांच और प्राथमिकी दर्ज कर माले की जांच शुरू की, जिसके परिणाम चौंकाने वाले सामने आए। आरोपी और उसके साथ जुड़े लोगों द्वारा 700 से अधिक निवेशकों से ठगी करने की बात मिली। एसआईटी का गठन हुआ। आरोपी का छह दिन का रिमांड लिया गया। एसआईटी उसे लेकर देहरादून गई, जहां कंपनियों और उससे जुड़ी चर्चित हस्तियों के संबंध में जानकारी आई। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर सोमवार को छह और एफआईआर दर्ज की गईं। कोतवाली प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि दुबई के छह एनआरआई ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी। उनके निर्देश पर कार्रवाई हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनआरआई से हुई ठगी
- गोरखपुर के धीरेंद्र प्रताप सिंह से 42 लाख रुपये।
- हरियाणा के पलवल जिले के वासुदेव शर्मा से 1.5 करोड़ रुपये।
- हरियाणा के रेवाड़ी जिले के दीपक कुमार से 26 लाख 50 हजार रुपये।
- हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के राजीव शास्त्री से 54 लाख रुपये।
- गुजरात के वड़ोदरा जिले की अमोल रजनी मिठानी से 51 लाख रुपये।
- गुजरात के वड़ोदरा जिले की संगीता सावनकामदार से 33 लाख 60 हजार रुपये।
निवेश के नाम पर छह और लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है। उनकी शिकायत पर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। - रघुबीर लाल, पुलिस कमिश्नर
